भारत में ओमिक्रोन के ग्राफ ने एक दिन में मारी छलांग : रिकॉर्ड 122 मामले दर्ज

0
615

द लीडर | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने 24 घंटे की अवधि में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के 122 मामले दर्ज किए, जो अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है। इस तरह से देश में ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों की संख्या 358 तक पहुंच गई है, जिनमें से 114 ठीक हो गए हैं या पलायन कर चुके हैं। अब तक 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 358 ओमिक्रोन कोविड प्रकार के मामलों का पता चला है।

देश में महाराष्ट्र में सबसे तेजी से फैल रहा है ओम‍िक्रॉन

देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वैर‍िएंट के लिए महाराष्ट्र और द‍िल्‍ली हॉट स्‍पॉट बना हुआ है। इन दोनों ही राज्‍यों से सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं, लेक‍िन द‍िल्‍ली की तुलना में महाराष्ट्र में ओम‍िक्रोन तेजी से फैल रहा है। 22 द‍िसंबर बुधवार तक महाराष्ट्र में कोरोना के ओम‍िक्रॉन वैर‍िएंट से संक्रम‍ित होने वाले मरीजों की कुल संख्‍या 54 थी। जो द‍िल्‍ली से कम थे, लेकि‍न दो द‍िन बाद ही यानी 24 द‍िसंबर को ही महाराष्ट्र में ओम‍िक्रॉन वैर‍िएंट के कुल 88 मामले दर्ज क‍िए गए हैं, जो देश में सबसे अधिक हैं।


यह भी पढ़े –यूपी में कल से नाइट कर्फ्यू, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीएम से किया चुनावी रैलियां टालने का आग्रह


57 दिनों से मामले 15000 से नीचे

आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 57 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 77,516 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 775 की कमी दर्ज की गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.40 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।

140 करोड़ से ऊपर पहुंचा टीकाकरण का आंकड़ा

मंत्रालय आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.57 प्रतिशत दर्ज की गई, जो पिछले 81 दिन से दो प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 0.59 प्रतिशत दर्ज की गई, जो पिछले 40 दिन से एक प्रतिशत से कम है। देश में अभी तक कुल 3,42,15,977 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.38 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 140.31 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।

पिछले 24 घंटे में 6,650 नए कोरोना वायरस संक्रमण दर्ज

महाराष्ट्र में ओमिक्रोन वेरिएंट के सबसे अधिक 88 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद दिल्ली में 67, तेलंगाना में 38, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31 और गुजरात में 30 मामले दर्ज किए गए। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए मंत्रालय के आंकड़ों से यह भी पता चला है कि भारत में पिछले 24 घंटे में 6,650 नए कोरोना वायरस संक्रमण दर्ज किए गए। इस तरह से देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 3,47,72,626 हो गई, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 77,516 हो गई।


यह भी पढ़े –बांग्लादेश में लहरों के बीच तीन मंजिला नौका में आग लगने से 36 की मौत


राज्यों के हिसाब से कुल मामले 

  1. महाराष्ट्र – 88
  2. दिल्ली – 67
  3. तेलंगाना -38
  4. तमिलनाडु – 34
  5. कर्नाटक – 31
  6. गुजरात – 30
  7. केरल – 27
  8. राजस्थान – 22
  9. हरियाणा – 4
  10. ओडिसा – 4
  11. जम्मू-कश्मीर -3
  12. पश्चिम बंगाल – 3
  13. आंध्र प्रदेश – 2
  14. उत्तर प्रदेश – 2
  15. चंडीगढ़ – 1
  16. लद्दाख – 1
  17. उत्तराखंड – 1

कुल ठीक हुए 

  1. महाराष्ट्र – 42
  2. दिल्ली – 23
  3. तेलंगाना – 0
  4. तमिलनाडु – 0
  5. कर्नाटक – 15
  6. गुजरात – 5
  7. केरल – 0
  8. राजस्थान – 19
  9. हरियाणा – 2
  10. ओडिशा – 0
  11. जम्मू-कश्मीर – 3
  12. पश्चिम बंगाल – 1
  13. आंध्र प्रदेश – 1
  14. उत्तर प्रदेश – 2
  15. चंडीगढ़ – 0
  16. लद्दाख – 1
  17. उत्तराखण्ड – 0

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here