Uttarakhand Elections : उत्तराखंड में हरीश रावत की अगुवाई में विधानसभा चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

0
355

द लीडर। यूपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है. जिसको लेकर सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. वहीं उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी के अंदर जारी घमासान अब शांत होता दिखाई दे रहा है. पार्टी के अंदर हरीश रावत और देवेंद्र यादव के बीच जारी गतिरोध दूर करने के लिए आलाकमान ने उपाय निकाल लिए हैं. कांग्रेस की ओर से हरीश रावत को इस बात की जानकारी दे दी गई है कि, उत्तराखंड में पार्टी उनके अगुवाई में चुनाव लड़ेगी. इस बात की जानकारी खुद हरीश रावत ने दी है. दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर पार्टी नेतृत्व के साथ उत्तराखंड कांग्रेस नेताओं की बैठक के बाद उन्होंने बताया कि, मैं उत्तराखंड में पार्टी की ओर से चुनाव प्रचार का चेहरा बनूंगा.

शुक्रवार को उत्तराखंड कांग्रेस नेताओं के साथ राहुल गांधी की बैठक हुई. ढाई घंटे चली इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि कांग्रेस हरीश रावत को औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाएगी लेकिन चुनाव की अगुवाई वही करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा, कांग्रेस हरीश रावत के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी, मुख्यमंत्री का फैसला चुनाव के बाद होगा.


यह भी पढ़ें: ओवैसी का वीडियो वायरल : कहा- जब योगी मठ और मोदी पहाड़ों पर चले जाएंगे…तब तुम्हें कौन बचाएगा, पात्रा बोले- किसे धमका रहे हो मियां ?


 

सीएम कौन होगा यह बाद में तय होगा

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पास अधिकार रहा है कि, कौन सीएम होगा. चुनाव के बाद बैठक में तय होता है कि कौन नेता होगा, उसका नाम कांग्रेस अध्यक्ष को भेजा जाता है. उत्तराखंड में भी यही होगा. सीएम कौन होगा यह बाद में तय होगा.

हरीश रावत ने आगे कहा कि, कैंपेन कमेटी की तरफ से मैं चुनाव लीड करूंगा. सब लोग उस काम में सहयोग देंगे. उन्होंने कहा कि, हम कांग्रेस के गीत गाएंगे. मैं कांग्रेस के लिए अपनी जिंदगी लुटाऊंगा. उत्तराखंड के पूर्व सीएम ने कहा, बीजेपी जानती है कि हमारे हर कदम से बीजेपी को ही दिक्कत होती है. बैठक के बाद हरीश रावत ने कहा कि, कांग्रेस अध्यक्ष के पास हमेशा ये विशेषाधिकार रहा है कि, चुनाव के बाद पार्टी बैठती है. कांग्रेस अध्यक्ष को नेता के संबंध में अपनी राय देते हैं और कांग्रेस अध्यक्ष नेता तय करती हैं.” उन्होंने कहा कि, कैंपेन कमेटी के चेयरमैन के रूप में मैं चुनाव का नेतृत्व करूंगा.

उत्तराखंड में विधानसभा की कुल 70 सीटें

बता दें कि, उत्तराखंड में आगामी चुनाव से पहले ही कांग्रेस पार्टी के अंदर नेताओं के बीच मतभेद की खबर सामने आ रही है. इसी क्रम में हरीश रावत और देवेंद्र यादव के बीच एक दूसरे के खिलाफ विरोध के स्वर फूटने लगे थे. दोनों नेता एक दूसरे पर सीधा हमला तो नहीं कर रहे थे लेकिन बिना नाम लिए कटाक्ष करते और प्रदेश के नेताओं को सांकेतिक संदेश देने में जुटे हुए थे कि, पार्टी ने उन्हें कमान दे सकती है. उत्तराखंड में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं. राज्य में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने यहां 57 सीटों पर जीत दर्ज की थी वहीं कांग्रेस ने 11 सीटों पर जीत हासिल की थी.


यह भी पढ़ें:  कोरोना को लेकर योगी सरकार सख्त : यूपी में कल से लगेगा रात्रिकालीन कर्फ्यू, शादी-विवाह में 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here