ज़हरा लारी: दुनिया की पहली हिजाबी स्केटर

0
639

पूरी दुनिया में मुस्लिम महिलाएं चमत्कार कर रही हैं। इस कड़ी में नया नाम है ज़हरा लारी। जहरा पहली हिजाबी महिला हैं, जो शानदार स्केटर बनके अंतरराष्ट्रीय फिगर बन गई हैं। (Zahra First Hijabi Skater)

अबू धाबी से ताल्लुक रखने वाली 25 साल की जहरा अपने देश यूएई का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। साल 2012 में उन्होंने महज 17 साल की उम्र में पेशेवर स्केटर के तौर पर शुरुआत की। वह अपने आउटफिट के साथ मैचिंग हेडस्कार्फ़ बांधकर ही प्रदर्शन करती हैं।

पहले अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिओं में उनको हिजाब की वजह से खामियाजा भुगतना पड़ा। प्रतियोगिता के जजों ने उसके अंक सिर्फ इसलिए घटाए क्योंकि वह अलग तरह के कपड़े पहनती थी। बाद में जहरा ने स्केटिंग संघ के नियमों को ही बदल दिया, जिससे सांस्कृतिक विविधता को जाना जा सके।

अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग नियमों में बदलाव लाने के लिए जहरा लारी अब अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग संघ के नियमों पर काम कर रही है, जिससे बर्फ पर हिजाबी मुस्लिम महिलाओं को भरपूर मौका मिले और उनका भी गर्मजोशी से स्वागत हो। (Zahra First Hijabi Skater)

यह भी पढ़ें: तीखे विरोध के बावजूद हिजाब वाली लड़की चुन गई डच पार्लियामेंट की सांसद

ज़हरा की मां नॉर्थ कैरोलिना की रहने वाली हैं। अटलांटा के एक विश्वविद्यालय में ज़हरा के अमीराती पिता से मिलने के बाद उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाया। ज़हरा के पिता यूएई के पहले आधिकारिक अमीरात स्केटिंग क्लब के सह संस्थापक हैं। (Zahra First Hijabi Skater)

यह भी पढ़ें: उरूसा अर्शिद: हिजाब पहनने वाली ब्रिटेन की पहली फायर फाइटर

 

जहरा 11 साल की उम्र में डिज्नी फिल्म आइस प्रिंसेस देखकर प्रेरित हुई और स्केटिंग करने की कोशिश करने लगीं और फिर 13 साल की उम्र में स्केटिंग क्लास लेना शुरू कर दी। फिलहाल ज़हरा अबू धाबी विश्वविद्यालय से पर्यावरणीय स्वास्थ्य और सुरक्षा का अध्ययन कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: सिंगापुर में मुस्लिम नर्सें हिजाब की जगह पहनेंगी ‘तुडुंग’

ज़हरा का लक्ष्य स्केटिंग कोच के रूप में अपना कॅरियर जारी रखना है। उन्हें नाइके इंक। विज्ञापन में भी शामिल किया गया था जिसमें 2017 में मुस्लिम महिला एथलीटों को दिखाया गया था।

ज़हरा लारी प्रैक्टिशनर मुस्लिम होने के साथ अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगी बनकर अन्य युवा महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं।


यह भी पढ़ें: अरबी दुनिया में पहली महिला PM बनीं नजला बौडेन रोमधाने


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here