सिंगापुर में मुस्लिम नर्सें हिजाब की जगह पहनेंगी ‘तुडुंग’

0
484

पूरे यूरोप में जहां हिजाब पहनने पर प्रतिबंध लगाने का सिलसिला चल रहा है, वहीं सिंगापुर ने मुस्लिम नर्सों को नवंबर से सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अपनी यूनिफॉर्म के साथ ‘तुडुंग’ (हिजाब) पहनने की मंजूरी दे दी है। तुडुंग, हिजाब का ही यह स्थानीय शब्द है। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने 29 अगस्त 2021 को मीडियाकॉर्प में अपने राष्ट्रीय दिवस रैली भाषण देते हुए इस फैसले की घोषणा की।

प्रधानमंत्री ली ने उम्मीद जताई कि इस निर्णय को सभी पक्ष सकारात्मक भावना के साथ स्वीकार करेंगे और सिंगापुर के बहुजातीय-बहुधार्मिक समुदाय की साझा अपेक्षाओं और प्रतिबद्धता को मजबूती मिलेगी।

उन्होंने कहा कि सिंगापुर सरकार ने यह इस उद्देश्य से किया कि देश में नस्लीय और धार्मिक सद्भाव को बेहतर बनाए रखा जा सके। इस नजरिए से देश में वर्षों से नीतियों को लागू किया जा रहा है, जिसके नतीजे भी अच्छे साबित हुए हैं।

इससे पहले, ली ने 2014 में कई मुस्लिम नेताओं के साथ तुडुंग (हिजाब) के बारे में गहन चर्चा की थी। ली ने कहा कि मुस्लिम नेताओं ने उनके समुदाय में हिजाब अहमियत की समझ दी। उन्होंने सरकार के दृष्टिकोण और नीतियों को समझाया।

ली का कहना है, सिंगापुर सशस्त्र बलों (एसएएफ), होम टीम और अन्य वर्दीधारी सेवाओं के लिए यथास्थिति बनाए रखी जानी चाहिए। वे राज्य के निष्पक्ष और धर्मनिरपेक्ष हथियार हैं। वे सशस्त्र बल सिंगापुर के कानूनों को लागू करने में मदद करते हैं। उन्हें हमेशा बिना किसी डर या पक्षपात के काम करते देखा जा सकता है, इसीलिए वे एक जैसी वर्दी पहनते हैं।

इसलिए, सभी एक समान वर्दी पहनते हैं, ली कहते हैं।

वहीं, अस्पतालों में नर्सों के लिए यह सूक्ष्म रूप से संतुलित विचार है। इससे राष्ट्र की आम चिंताओं और समुदाय विशेष की इच्छाओं को पूरा किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री ने 2014 में मुस्लिम नेताओं से कहा था कि स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सरकार की नीति रोड़ा नहीं है। जो भी कदम उठाया जाएगा, उसमें यह सुनिश्चित करेंगे कि मुस्लिम और गैर-मुसलमान बदलाव को समझें और स्वीकार करें।

इस स्थिति पर सरकार पैनी नजर रख रही है, जिससे सबकुछ सहज बना हुआ है और मुस्लिम महिलाओं को हिजाब पहने हुए देखना गैर मुसलमानों की आदत में सामान्य बात हो चुकी है। सिंगापुरी युवाओं में नस्लीय और धार्मिक मतभेदों के उभरने को उन्होंने चिंताजनक माना।


यह भी पढ़ें: चाइनीज रेस्टोरेंट की शर्त, ‘नौकरी करनी है तो हिजाब उतारो’


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here