उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का चुनाव , जानें कहां कितनी फीसदी हुई वोटिंग

0
15

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश में धूप और भीषण गर्मी के बीच लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है. आठ लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.देशभर में पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है. आज 26 अप्रैल को 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है.इस चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान होना है.राहुल गांधी, अरुण गोविल, हेमा मालिनी, शशि थरूर समेत अलग-अलग पार्टियों के कई दिग्गजों के सियासी भाग्य का फैसला इस चरण में होगा.दूसरे चरण में कुल 91 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.दूसरे चरण के चुनाव में मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बागपत, अमरोहा, बुलंदशहर और मेरठ में वोटिंग चल रही है.

दूसरे चरण में हेमा मालिनी पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा, डॉ. भोला सिंह और सतीश गौतम जैसे दिग्गज उम्मीदवारों के सामने जीत की हैट्रिक का लक्ष्य है.वही पर्दे के श्रीराम अरुण गोविल चुनावी पथ पर अग्नि परीक्षा से गुजर रहे हैं.दिग्गज चुनावी चक्रव्यूह भेजने का मंत्र साधने में जुटे हैं.बतादें 2019 में केवल अमरोहा सीट ही बीजेपी के हाथ से फिसली थी. अन्य सभी सात सीटों पर पार्टी ने कमल खिलाया था.

यूपी की बागपत में 11 बजे तक सबसे कम 22.74 फीसदी वोटिंग हुई.वही अमरोहा में 28.45 फीसदी, बागपत में 22.74 फीसदी वोटिंग, मेरठ में 25.67 फीसदी, अलीगढ़ में 24.42 फीसदी, बुलंदशहर में 23.43 फीसदी, गौतम बुद्ध नगर में 24.26 फीसदी, गाजियाबाद में 23.19 फीसदी और मथुरा में 23.07 फीसदी वोटिंग हुई है. सबसे कम वोटिंग बागत में हुई है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/judge-who-gave-verdict-in-gyanvapi-maulana-case-received-threat-call-came-from-foreign-number/