क्या योगी सरकार का होगा विस्तार? राज्यपाल आनंदी बेन पटेल अचानक पहुंची लखनऊ

0
281

लखनऊ | 2022 के चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश सरकार का दूसरा मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मध्य प्रदेश के सभी कार्यक्रम निरस्त करके अचानक लखनऊ पहुंच गई हैं।

अचानक आनंदीबेन पटेल का लखनऊ पहुंचना और राजभवन में शुरू हुई तैयारियों के बाद यह तय हो गया है कि उत्तर प्रदेश मंत्रीमंडल का दूसरा विस्तार 28 या 29 मई के बीच में होगा।

यह भी पढ़े – नए डिजिटल रूल्स पर अब ट्विटर ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बात

मंत्रिमंडल विस्तार का समय और तारीख अभी फाइनल नहीं किया गया है, लेकिन तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व IAS एके शर्मा को डिप्टी सीएम बनना तय है। वहीं, केशव प्रसाद मौर्य को उत्तर प्रदेश भाजपा की कमान सौंपते हुए ओबीसी चेहरे के साथ भाजपा चुनाव में जा सकती है।

यह भी पढ़े – UP में 6 महीने के लिए एस्मा लागू, सरकारी कर्मचारी अब नहीं कर सकेंगे हड़ताल

दूसरी बार मंत्रिमंडल का होगा विस्तार

19 मार्च 2017 को सरकार गठन के बाद 22 अगस्त 2019 को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंत्रिमंडल विस्तार किया था। उस दौरान उनके मंत्रिमंडल में 56 सदस्य थे। कोरोना के चलते तीन मंत्रियों का निधन हो चुका है।

हाल ही में राज्यमंत्री विजय कुमार कश्यप की मौत हुई थी, जबकि पहली लहर में मंत्री चेतन चौहान और मंत्री कमल रानी वरुण का निधन हो गया था।

यह भी पढ़े – PM मोदी का निर्देश: ‘ब्लैक फंगस की दवाई दुनिया में जहां भी हो, भारत लाएं’,

यूपी में कैबिनेट मंत्रियों की अधिकतम संख्या 60 तक हो सकती है। पहले मंत्रिमंडल विस्तार में 6 स्वतंत्र प्रभार मंत्रियों को कैबिनेट की शपथ दिलाई गई थी।

3 नए चेहरों के साथ राज्यमंत्री को मिलाकर 6 स्वतंत्र प्रभार मंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी और 11 विधायक को राज्य मंत्रियों को उत्तर प्रदेश सरकार में जगह दी गई थी।

यह भी पढ़े – पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग, मुंबई में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार

यह है यूपी के मंत्रीमंडल की संख्या

उत्तर प्रदेश सरकार में अधिकतम 60 मंत्री बनाए जा सकते हैं। मौजूदा समय में योगी सरकार के मंत्रिमंडल में 23 कैबिनेट मंत्री, 9 स्वतंत्र प्रभार मंत्री और 22 राज्यमंत्री हैं।

इस तरह से यूपी सरकार में फिलहाल कुल 54 मंत्री हैं, जिसके लिहाज से 6 मंत्री पद अभी भी खाली है।

यह भी पढ़े – #CoronaVirus: आ गई कोरोना की नई दवा, ‘कॉकटेल ड्रग्स’ से मरेगा कोरोना

कोरोना महामारी में कोरोना से उपजे असंतोष और पंचायत चुनाव में मिली हार के बाद से भाजपा की चिंता अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बढ़ गई है। सूबे के विधानसभा चुनाव में महज आठ महीने का समय बाकी है।

यह भी पढ़े – पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग, मुंबई में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार

6 मंत्री ले सकते हैं शपथ

योगी सरकार में फिलहाल 6 मंत्री पद खाली पड़े हैं। ऐसे में योगी सरकार अगर अपने कैबिनेट से किसी भी मंत्री की नहीं हटाती है तो भी 6 नए मंत्री बनाए जा सकते हैं।

ऐसे में चुनावी साल होने के चलते योगी सरकार अपने कैबिनेट में कुछ नए लोगों को शामिल कर प्रदेश के सियासी समीकरण को साधने का दांव चल सकती है।

यह भी पढ़े – यूपी में दिखने लगा चक्रवात ‘यास’ का असर, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here