‘जनता परेशान वैक्सीन और महंगाई से, केंद्र की प्राथमिकता- सोशल मीडिया: राहुल गांधी

0
283

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बढ़ती महंगाई, कोरोना वायरस की वैक्सीन की कमी पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

उन्होंने ट्वीट किया, “केंद्र सरकार की प्राथमिकता- सोशल मीडिया, झूठी इमेज.. जनता की प्राथमिकता- रिकॉर्ड तोड़ महँगाई, कोरोना वैक्सीन। ये कैसे अच्छे दिन!”

यह भी पढ़े – क्या योगी सरकार का होगा विस्तार? राज्यपाल आनंदी बेन पटेल अचानक पहुंची लखनऊ

यह भी पढ़े – नए डिजिटल रूल्स पर अब ट्विटर ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बात

बता दें कि कोरोना वायरस संकट के दौरान महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. इससे लोग परेशान हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस महीने खाद्य तेलों के दाम पिछले एक दशक के अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं.

पिछले साल के मुकाबले खाने के तेल की कीमतों में औसतन 19 से 52 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.

यह भी पढ़े – UP में 6 महीने के लिए एस्मा लागू, सरकारी कर्मचारी अब नहीं कर सकेंगे हड़ताल

दूसरी तरफ सरकार सोशल मीडिया के लिए नए डिजिटल कानून लेकर आई है. विपक्ष का आरोप है कि सरकार नए कानून के जरिए सोशल मीडिया पर अंकुश लगाना चाहती है.

विपक्ष का आरोप यह भी है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर से निपटने में नाकाम रही सरकार अब आलोचनाओं से परेशान होकर सोशल मीडिया पर अंकुश चाहती है. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार सिर्फ अपनी इमेज चमकाने में लगी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here