लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चक्रवाती तूफान यास का असर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग की माने तो, 28 मई को राज्य के 27 जिलों में भारी बारिश और तूफान आने की संभावना है.
यह भी पढ़े: दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में बड़ा खुलासा, ऐसे रची गई थी लाल किले के अंदर प्रवेश करने की साजिश ?
अलर्ट मोड पर सभी जिले
जिसको लेकर सभी जिलों को सतर्क कर दिया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, कासगंज, बहराइच, बाराबंकी समेत कई जिले इस तूफान से प्रभावित हो सकते हैं.
तेज हवा के साथ होगी भारी बारिश
ये तूफान भारत के पूर्वी राज्यों पर असर डालेगा. इनमें झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिले शामिल है. लखनऊ में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, तूफान के चलते कई जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश होगी.
तबाही मचा सकता है ‘यास’
आपको बता दें कि, चक्रवात ‘यास’ तेजी से ओडिशा की ओर बढ़ रहा है. ओडिशा और बंगाल के तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का दौर जारी है. ओडिशा के भद्रक और बालासोर में सबसे ज्यादा तबाही की आशंका है.
रेलवे ने ओडिशा-बंगाल की सभी ट्रेनों को कैंसिल किया
खराब मौसम के चलते पूर्वी राज्य के पांच एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइट्स स्थगित कर दी गई हैं. वहीं, रेलवे ने ओडिशा-बंगाल की सभी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इसके अलावा बिहार और झारखंड की भी कई ट्रेनें रद्द की गई हैं.
पश्चिमी जिलों को मिलेगी गर्मी से राहत
राजधानी लखनऊ से जुड़े पूर्वी जिलों में भी तूफान का असर दिखेगा. यहां बारिश को लेकर अलर्ट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि, इन जिलों को गर्मी से राहत मिलेगी.
यह भी पढ़े: कोरोना केस में कमी से राहत… लेकिन नहीं थम रही मौतें, 24 घंटे में 3,847 मरीजों ने तोड़ा दम
30 और 31 मई तक मौसम साफ होने के आसार नहीं हैं, लेकिन माना जा रहा है कि 1 जून तक मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा. यूपी के पश्चिमी जिलों को इसके कारण गर्मी से राहत मिलेगी.