यूपी में उभरे असंतोष के बीच पीएम मोदी से मिलने प्रधानमंत्री निवास पहुंचे सीएम योगी

0
285

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली | यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर रहे हैं. पीएम आवास पर दोनों नेताओं के बीच मुलाकात अभी जारी है.

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद योगी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे. ये मुलाकात दोपहर करीब साढ़े 12 बजे होगी.

ये भी पढ़ें – भारत में पहली मस्जिद कहां और किसने बनवाई, जानते हैं आप?

मुलाकातों के इस दौर के बारे में बीजेपी नेताओं या पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं दी, लेकिन सूत्रों ने दावा किया कि यह कवायद जितिन प्रसाद और एके शर्मा सहित कुछ अन्य नेताओं को उत्तर प्रदेश सरकार में शामिल किए जाने को लेकर है.

गुरुवार को शाह से की मुलाकात

इससे पहले गुरुवार को उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की थी. दोनों नेताओं के बीच करीब 90 मिनट तक मुलाकात हुई.

ये भी पढ़ें – पाकिस्तान में हेट मलाला अभियान,मुफ़्ती ने दी फिदायीन हमले की धमकी, गिरफ्तार

ये भी पढ़ें – रामदेव के पतंजलि तेल ब्रांड जांच में फेल, नेपाल और भूटान ने कोरोनिल की बिक्री रोकी

शाह से मुलाकात के बाद योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया. भेंट हेतु अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए गृह मंत्री का हार्दिक आभार.’’

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर दिल्ली में मुलाकातों के इस दौर को काफी अहम माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें – दिल्ली सरकार ने 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं की रदद्,शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दी जानकारी

शाह से मिलीं अनुप्रिया पटेल

अमित शाह और योगी आदित्यनाथ की मुलाकात के दौरान अपना दल की अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी शाह के आवास पर पहुंची.

उत्तर प्रदेश के ही निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय कुमार निषाद और संत कबीरनगर से सांसद प्रवीण निषाद ने भी शाह से मुलाकात की.

शाह की अनुप्रिया पटेल और निषाद पार्टी के नेताओं से मुलाकात को आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सहयोगी दलों को साधने के बीजेपी के प्रयास के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें – दिल्ली सरकार ने 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं की रदद्,शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दी जानकारी

अनुप्रिया प्रधानमंत्री मोदी के पहले कार्यकाल में केंद्र सरकार में मंत्री थी, लेकिन दूसरी बार जब वह प्रधानमंत्री बनें तो उन्होंने अपना दल की नेता को अपने मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी.

कहा जा रहा है कि अनुप्रिया मोदी कैबिनेट में अपने लिए मंत्री पद और राज्य में अपने पति आशीष पटेल के लिए एक मंत्री पद की मांग कर रही हैं।

ये भी पढ़ें – मिसाल बनकर उभरा सहारनपुर का ये गांव, अफवाहों के बीच 45+ के सभी लोगों को लगा टीका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here