पाकिस्तान में हेट मलाला अभियान, मुफ़्ती ने दी फिदायीन हमले की धमकी, गिरफ्तार

0
501

द लीडर डेस्क।

छोटी सी उम्र में दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार से नवाजी गई पाकिस्तानी में जन्मी मलाला यूसुफजई अचानक पाकिस्तान में एक खलनायिका सी बन गई हैं। अतिवादियों के निशाने पर तो वह पहले से ही थी अब एक बयान ने उसे पूरे देश में नफरत का पात्र बना दिया। कुछ सेलिब्रेटी और नेताओं के बयानों और ट्वीट्स के बाद अब तो उसके खिलाफ सार्वजनिक मंचों पर भड़काऊ टिप्पणियां भी होने लगी। हाल ही में एक मुफ़्ती ने यहां तक कह दिया कि वह फिदायीन बन कर मलाला को मार डालेगा। इस मौलवी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मुफ़्ती सरदार हक्कानी

ब्रिटेन में जा बसी मलाला यूसुफ जई का एक बयान फैशन मैगजीन वोग में प्रकाशित हुआ जिसमें वह शादी को लेकर एक सवाल के जवाब में अपनी राय रख रही हैं। जाहिर है यह निजी जिंदगी से जुड़ा मसला है और पश्चिमी सभ्यता में जी रहे किसी भी शख्स की आम राय हो सकती है लेकिन कट्टरपंथियो ने इसे इस्लाम की मान्यताओं से जोड़ कर इस लड़की को निशाने पर ले लिया।

बवाल का विषय बना वॉग का ये अंक

वोग को दिए इंटरव्यू में मलाला ने कहा था, ”मैं अभी भी नहीं समझ पाई हूं कि लोगों को शादी क्यों करनी पड़ती है? यदि आप किसी व्यक्ति को जीवन में चाहते हैं तो पेपर पर साइन क्यों करना पड़ता है। यह सिर्फ पार्टनरशिप क्यों नहीं हो सकती है?” पाकिस्तान में कई लोग इसे इस्लाम की मान्यताओं के खिलाफ बता रहे हैं। कुछ फिल्मी नायिकाओं तक ने मलाला को शर्म का विषय बना दिया। निकाह की रस्मों के मायने समझाए गए।सोशल मीडिया पर भी पिछले कई दिनों से लोग मलाला को ट्रोल कर रहे हैं।


खैबरपख्तूनख्वाह के लक्की मरवात जिले में एक मुफ़्ती ने नोबेल विजाते पर हमले की धमकी दे डाली। पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन ने जिले के पुलिस अधिकारियों के हवाले से इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि बुधवार को मुफ्ती सरदार अली हक्कानी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ आतंक-रोधी कानूनों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
हक्कानी के धमकी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें पेशावर में वह भीड़ को कानून हाथ में लेने के लिए उकसा रहा है और मलाला पर हमले की अपील करता है। हाथ में हथियार लिए वह कहता है, ”जब मलाला पाकिस्तान आएगी, तो सबसे पहले मैं उस पर फिदायीन हमले का प्रयास करूंगा।” पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद उसके घर पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया है।

ये लड़की डरने वाली नहीं

अपनी शिक्षा के लिए लड़ने वाली और अब दुनिया भर में लड़कियों की शिक्षा के लिए काम कर रही मलाला को आतंकवादियों ने चेहरे पर गोली मारी थी। इंग्लैंड में प्लास्टिक सर्जरी के बाद अब वहीं जा बसी मलाला ने करोड़ों का फण्ड जुटाया। आज वह बेहतरीन जिंदगी जी रही है और उसका मिशन भी जारी है। पाकिस्तान में चल रहे हेट मलाला अभियान के बरक्स दुनिया में मलाला के पक्ष में भी बहुत कुछ लिखा जा रहा है। एक ब्लॉगर ने लिखा है – हमारे समाज में लड़का बिगड़ जाय, नशा क़रने लगे या अपराधी बन जाये तो कहते हैं इसकी शादी कर दो। ऐसे समाज में शादी को लेकर मलाला का विचार समझने योग्य है। ये लकड़ी आतंकवादियों से नहीं डरी, इन धमकियों से क्या डरेगी।

लंदन में परिवार साथ मलाला

सजिश बता रहे हैं

पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर कुछ लोग मलाला की नई कहानी गढ़ रहे हैं। कहा जा रहा है कि मलाला पर हमला चरमपंथियों ने नहीं किया बल्कि लादेन को पकड़ने वालों ने साजिशन एक नाटक रचा ताकि पाकिस्तान की छवि खराब की जा सके। कुछ कट्टरपंथी नेता भड़काऊ तकरीरें कर मलाला को पाकिस्तान और इस्लाम विरोधी करार देकर सभाओं में धार्मिक नारे लगवा रहे हैं। हाल में गिरफ्तार मुफ़्ती हक्कानी भी उन्ही में से एक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here