दिल्ली सरकार ने 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं की रदद्,शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दी जानकारी

0
256

द लीडर हिंदी,दिल्ली। दिल्ली सरकार ने 9वीं11वीं कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से पढ़ाई को हुए नुकसान को देखते हुए 9वीं और 11वीं कक्षाओं की परीक्षाओं को कैंसिल कर दिए हैं। यह जानकारी दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दी है।

दिल्ली सरकार ने 9वीं और 11वीं कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से पढ़ाई को हुए नुकसान को देखते हुए 9वीं और 11वीं कक्षाओं की परीक्षाओं को कैंसिल कर दिए हैं। यह जानकारी दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Education Minister Manish Sisodia) ने ट्विटर के माध्यम से दी है। उन्होंने कहा कि 9वीं और 11वीं छात्रों का रिजल्ट मिड-टर्म एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर परिणाम घोषित किए जाएंगे।
इसके अलावा इन कक्षाओं के परिणाम अब 22 जून, 2021 को ऑनलाइन मोड में शिक्षा विभाग की वेबसाइट के माध्यम से घोषित किए जाएंगे। छात्र व्हाट्सएप के माध्यम से भी अपना परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि दिल्ली सरकार ने अप्रैल के पहले सप्ताह में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते 12 अप्रैल, 2021 से आयोजित कक्षा 9 और 11 की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here