द लीडर। बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट इलाके में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कब्जे वाली बरशल ग्राम पंचायत के उप प्रमुख भादु शेख की सोमवार शाम को हत्या के बाद भड़की हिंसा व आगजनी ने बड़ी घटना का रूप ले लिया है।
यह भी पढ़ें: बंगाल में TMC नेता की हत्या के बाद भड़की हिंसा, बीरभूम में 10 घरों को बंद करके लगाई आग
10 लोगों की मौत से क्षेत्र में तनाव
हत्या से गुस्साए टीएमसी समर्थकों ने घटना के कुछ घंटे बाद ही हमले के संदिग्धों के घरों में आग लगा दी, जिसमें 10 लोगों की जलकर मौत की खबर है। पुलिस ने मौके से कई शव बरामद किए हैं। इस घटना से व्यापक तनाव का माहौल है।
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने की कड़ी निंदा
वहीं, राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट में हुई हिंसक वारदात की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यह घटना दर्शाती है कि, बंगाल में आतंक और अराजकता की संस्कृति है। उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी से घटना पर ताजी जानकारी मांगी है।
राज्यपाल ने ट्वीट कर कहा कि, रामपुरहाट में हुई बर्बरता देखकर काफी दुखी और चिंतित हूं। वहीं बंगाल भाजपा के नेताओं ने इस घटना के बाद सीएम ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की है।
केंद्रीय गृहमंत्रालय ने बीरभूम की घटना पर पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगी
वहीं केंद्रीय गृहमंत्रालय ने बीरभूम की घटना पर पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगी है. घटना पर जगदीप धनखड़ का बयान आने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एतराज जताते हुए उन्हें एक पत्र लिखा है.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी पर भड़कीं जया बच्चन, बोलीं- पता नहीं इन्हें सत्ता में कौन लाया
रामपुरहाटी बीरभूम घटना पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से अनुचित बयान देने से परहेज करने और प्रशासन को निष्पक्ष जांच करने की अनुमति देने का आग्रह किया है.”
ममता बनर्जी ने राज्यपाल को लिखा पत्र
राज्यपाल को लिखे अपने पत्र में ममता बनर्जी ने कहा कि, राज्य प्रशासन ने तत्काल कदम उठाए हैं और एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ मंत्री फिरहाद हाकिम को स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है.
सीएम ने कहा कि, निष्पक्ष जांच का मार्ग प्रशस्त करने के बजाय व्यापक और अनावश्यक बयान देना बेहद अनुचित है.” उन्होंने कहा, “इस तरह के सम्मानजनक संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति के लिए यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और अशोभनीय है.” बनर्जी ने राज्यपाल पर निशाना साधा और कहा कि जब भाजपा शासित राज्यों में “बहुत अधिक घृणित” घटनाएं होती हैं तो वह चुप रहना पसंद करते हैं.
Rampurhati, Birbhum incident | West Bengal CM Mamata Banerjee urges Governor Jagdeep Dhankhar "to refrain from making unwarranted statements and allow administration to conduct an impartial probe." pic.twitter.com/PLDp7t74za
— ANI (@ANI) March 22, 2022
इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए राज्यपाल ने राज्य के मुख्य सचिव से शीघ्र ही इसके संबंध में जानकारियां मांगी है. कोलकाता से करीब 220 किलोमीटर दूर बीरभूम जिले के बोगतुई गांव में तृणमूल कांग्रेस के उपपंचायत प्रमुख की हत्या के बाद कुछ घरों में कथित रूप से आग लगा दी गयी जिससे 10 लोगों की जलकर मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: दिल्ली लगातार दूसरे साल भी दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी, IQAIR की रिपोर्ट में खुलासा
पुलिस से इस मामले की जांच पेशेवर ढंग से करने का आह्वान करते हुए राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव को इस घटना के बारे में तत्काल उन्हें जानकारियां भेजने को कहा है. धनखड़ ने कहा, ‘‘इस मामले के बाद, अपने आप को इस निष्कर्ष पर पहुंचने से रोक पाना बड़ा मुश्किल है कि, पश्चिम बंगाल में मानवाधिकार धूल चाट रहा है एवं कानून के शासन की नैया पलट गयी है.
राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज मालवीय ने बताया कि, यह घटना सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पंचायत स्तर के एक नेता की कथित हत्या के कुछ घंटों के भीतर हुई. उन्होंने कहा कि इस घटना के सिलसिले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें : सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में बदल गया एडमिशन का आधार, अप्रैल से शुरू होंगे आवेदन