दिल्ली लगातार दूसरे साल भी दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी, IQAIR की रिपोर्ट में खुलासा

0
444

द लीडर | भारत की राजधानी नई दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी शहर है. यहां ध्यान देने वाली बात है कि दिल्ली लगातार दूसरे साल दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शीर्ष पर है. सबसे अधिक प्रदूषित राजधानियों की लिस्ट में दिल्ली के बाद ढाका (बांग्लादेश), अन जामेना (चाड), दुशांबे (ताजिकिस्तान) और मस्कट (ओमान) हैं. रिपोर्ट की मानें तो मध्य और दक्षिण एशिया के 15 सबसे प्रदूषित शहरों में से 12 भारत में हैं.

UN Environment Programme की रैंकिंग के अनुसार, भारत दुनिया का 5वां सबसे प्रदूषित देश है. रैंकिन को देखें तो, बांगलादेश सबसे प्रदुषित देश है. वहीं, दूसरे नंबर पर चाड, तीसरे नंबर पर पाकिस्तान, चौथे नंबर पर तजाकिस्तान और पांचवे नंबर पर भारत आता है. छठे पर ओमान, सातवें पर किर्गीस्तान, आठवें पर बहरीन, नवें पर इराक और दसवें नंबर पर नेपाल आता है.

14.6% की वृद्धि देखी गई

नई दिल्ली में 2021 में PM2.5 सांद्रता में 14.6% की वृद्धि देखी गई जो 2020 में 84 Ig/m3 से बढ़कर 96.4 Ig/m3 है.  WHO के मुताबिक, किसी भी शहर में PM2.5 का स्टर 5 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर से उपर नहीं जाना चाहिए. इस जारी डेटा के अनुसार चीन 22वें नंबर पर हैं. बता दें, बीते साल तक चीन 14वें नंबर था.


यह भी पढ़े –सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में बदल गया एडमिशन का आधार, अप्रैल से शुरू होंगे आवेदन


ये है WHO का पैमाना

WHO के अनुसार किसी भी शहर में PM2.5 का स्तर 5 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर से ज्यादा नहीं होना चाहिए. इस डेटा के अनुसार बांग्लादेश दुनिया का सबसे प्रदूषित देश है. चाड दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित देश है. चीन इस रैंकिंग में 22वें नंबर पर है. एक साल पहले चीन 14वें नंबर पर था.

PM2.5 से होती हैं गंभीर बीमारियां

सूक्ष्म कण प्रदूषण, जिसे PM2.5 के रूप में जाना जाता है. इसको आमतौर पर सबसे हानिकारक और सबसे ज्यादा निगरानी वाले वायु प्रदूषक के रूप में माना जाता है. PM2.5 अस्थमा, स्ट्रोक, हृदय और फेफड़ों के रोगों को और गंभीर बना सकती है. PM2.5 से हर साल लाखों लोगों की अकाल मृत्यु होती है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कोई भी देश 2021 में PM2.5 के लिए WHO द्वारा निर्धारित वायु गुणवत्ता दिशानिर्देशों को पूरा नहीं कर सका है. केवल न्यू कैलेडोनिया, यूएस वर्जिन आइलैंड्स और प्यूर्टो रिको क्षेत्रों ने WHO PM2.5 वायु गुणवत्ता दिशानिर्देशों को पूरा किया. रिपोर्ट में शामिल 6475 वैश्विक शहरों में से केवल 222 ने ही डब्ल्यूएचओ पीएम2.5 दिशानिर्देशों को पूरा किया है.

टॉप 10 प्रदूषित देश

1- बांग्लादेश
2-चाड
3-पाकिस्तान
4-तजाकिस्तान
5-भारत
6-ओमान
7-किर्गीस्तान
8-बहरीन
9-इराक
10-नेपाल

दिल्ली में प्रदूषण की समस्या काफी बड़ी है

दिल्ली में प्रदूषण की समस्या काफी बड़ी है. नवंबर के महीने में हरियाणा एवं पंजाब में किसानों द्वारा पराली जलाए जाने के चलते राजधानी की आबोहवा काफी खराब हो जाती है. प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं करने पर सुप्रीम कोर्ट राज्य सरकारों को कई बार फटकार लगा चुका है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि आधुनिक एवं वैज्ञानिक तकनीक से खेती करने  पर पराली की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)