परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के बेटे का निधन, परिवार ने ऑक्‍सीजन हटाने का लगाया आरोप

कानपुर। ऑक्सीजन न मिलने से परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के बेटे अली हसन की मौत हो गई.परिजनों ने आरोप लगाया है कि, डॉक्टरों की लापरवाही से हसन की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें: SC के चीफ जस्टिस बनें एनवी रमन्ना, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

डॉक्टरों की लापरवाही से हुई मौत

बता दें, अली हसन 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में पाकिस्तान के खतरनाक पैटन टैंक तबाह करने वाले परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के बेटे थे. जिनका कानपुर के एक अस्पताल में इलाज में चल रहा था. और डॉक्टरों की लापरवाही से उनकी मौत हो गई.

स्वास्थ्य बिगड़ने पर संपर्क किया गया लेकिन सुनवाई नहीं हुई

परिवार ने आरोप लगाया है कि, अली हसन को ऑक्सीजन पर रखा गया, लेकिन चार घंटे बाद उनके स्वास्थ्य को स्थिर बताते हुए ऑक्सीजन की सुविधा हटा ली गई. जब बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए जब अस्पताल के कर्मचारियों से ऑक्सीजन की सुविधा के लिए संपर्क किया गया तो कोई सुनवाई नहीं हुई.

यह भी पढ़ें: #CoronaVirus: अब भारत सरकार की ओर से मुफ्त में मिलेगी वैक्सीन

डॉक्टरों ने नहीं कि कोविड-19 जांच

मृतक के परिवार ने आरोप लगाया कि, लाला लाजपत राय अस्पताल के अधिकारियों ने अली हसन की कोविड-19 की जांच कराने की जहमत नहीं उठाई. जिससे उन्हें पता लग पाता कि वह संक्रमित थे या नहीं.

हसन के बेटे सलीम ने दावा किया कि, उनके पिता की मौत अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण हुई है.

पिछले कई दिनों से बीमार थे अली हसन

सलीम ने बताया कि, उनके पिता पिछले कई दिनों से अस्‍वस्‍थ थे और उन्हें बुधवार को लाला लाजपत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने कहा कि, अस्पताल में प्रवेश के बाद अली हसन को ऑक्सीजन पर रखा गया, लेकिन चार घंटे बाद उनके स्वास्थ्य को स्थिर बताते हुए ऑक्सीजन की सुविधा हटा ली गई.

यह भी पढ़ें: अनिल देशमुख के खिलाफ CBI ने दर्ज की FIR, कई जगहों पर छापेमारी

सलीम ने आरोप लगाया कि, पिता के बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए जब अस्पताल के कर्मचारियों से ऑक्सीजन की सुविधा के लिए संपर्क किया गया तो कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि, डॉक्टरों को यह बताया गया कि, अली हसन परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के पुत्र हैं, लेकिन किसी ने तवज्जो नहीं दी.

कानपुर में अपने परिवार संग रहते थे हसन

गाजीपुर जिले के निवासी वीर अब्दुल हमीद के पुत्र अली हसन कानपुर के सैयद नगर में अपने परिवार संग रहते थे और कानपुर में आयुध उपकरण कारखाना से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने यहां अपना घर बना लिया था.

यह भी पढ़ें: देश में भयावह स्थिति, पिछले 24 घंटे में 3 लाख 46 हजार 786 केस दर्ज, 2624 ने तोड़ा दम

 

 

indra yadav

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…