उत्तर प्रदेश ने 15 करोड़ कोरोना टीके लगाने का मुकाम हासिल किया

0
323

द लीडर | प्रदेश में टीकाकरण 15 करोड़ पार हो गया है। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई देते हुए टीकाकरण की गति बढ़ने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा कवच के रूप में टीकाकरण का कार्य तेजी से संचालित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराने में हेल्थ वर्कर्स, कोरोना वॉरियर्स सहित टीकाकरण अभियान में योगदान करने वाले सभी लोगों के प्रयास अभिनन्दनीय हैं। उन्होंने कहा कि लक्षित आयु वर्ग के जिन लोगों ने अभी तक टीके की खुराक नहीं ली है उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया जाए।


यह भी पढ़े –महापुरुषों का अपमान : मऊ में अराजकतत्वों ने बाबा साहब की प्रतिमा को तोड़ा, दलित समाज में रोष


यह है वैक्सीनेशन अपडेट

प्रदेश में अब तक कुल 15 करोड़ 57 हजार 159 वैक्सीन की डोज लग चुकी है। इनमें से पहली डोज लेने वालों की संख्या 10 करोड़ 62 लाख 75 हजार 343 है, वही दूसरी डोज लगवाने वालो की संख्या 4 करोड़ 37 लाख 81 हजार 816 है। 18 वर्ष से अधिक 71.39 फीसदी से अधिक आबादी को टीकाकरण की पहली डोज लग गई है। साथ ही दूसरी डोज 28.99 फीसदी से ज्यादा को लग गई है।

वैक्सीन न लगाने वालों की बनेगी लिस्ट

यूपी के स्टेट वैक्सीनेशन अफसर डॉ अजय घई ने बताया कि 18 वर्ष से ऊपर की 71 फीसदी आबादी का टीकाकरण हो गया है। वहीं, यूपी में वैक्सीन से वंचित रहे लोगों को घर-घर खोज की जा रही है। पहली और दूसरी डोज़ के छूटे लोगों की लिस्ट बनाई जा रही है। इसके बाद सूची बनाकर उनको टीका लगाया जाएगा।

ऐसे ही दिव्यांग और निराश्रित लोगों को भी वैक्सीन की डोज़ देने के निर्देश दिए गए हैं। यूपी में क्षेत्रों को क्लस्टर में बांटकर दोबारा टीकाकरण शुरू किया गया। इसमें दूसरी डोज़ लगाने के काम पर भी जोर दिया जा रहा है। इसमें फिक्स बूथ के अलावा कैम्प व घर-घर वैक्सीन की ड्राइव चलाई जा रही है।

प्रदेश में कोरोना की स्थिति 

प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,25,908 सैम्पल की जांच की गयी है। जिसमें कोरोना संक्रमण के 03 नये मामले आये है। प्रदेश में अब तक कुल 8,65,95,227 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 12 तथा अब तक कुल 16,87,343 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 94 एक्टिव मामले हैं।


यह भी पढ़े –बसपा सुप्रीमो मायावती का दावा : 2007 की तरह 2022 में बहुमत से जीतेगी बहुजन समाज पार्टी


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here