बसपा सुप्रीमो मायावती का दावा : 2007 की तरह 2022 में बहुमत से जीतेगी बहुजन समाज पार्टी

0
391

द लीडर | बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की. उन्होंने आह्वान किया कि चुनाव की तैयारी में कार्याकर्ता जुट जाएं. बसपा 2007 के चुनाव की तरह 2022 में भी परिणाम देगी. उन्होंने कहा कि हमने 2007 से 2012 के दौरान सत्ता में रहकर जो विकास के कार्य किए, उनका प्रचार करके ही जनता से समर्थन मांगेंगे.

2007 की तरह तयारियों में जुट जाइये 

मायावती के अनुसार उन्होंने कांशीराम की पुण्यतिथि पर पार्टी पदाधिकारियों से कहा था कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में बूथ कमेटियों की समीक्षा करेंगे. इसी के तहत आज सभी विधानसभा अध्यक्षों के साथ बैठक बुलाई गई. सभी सुरक्षित 84 सीटों के विधानसभा अध्यक्षों को बुलाकर उन्हें चुनावी मैदान में जुट जाने का आग्रह किया है. मायावती ने कहा कि वे सभी अपने क्षेत्र उसी तरह की तैयारी करेंगे, जैसा उन्होंने वर्ष 2007 में किया था.


यह भी पढ़े –यूपी में चुनाव से पहले बैंकों की 700 नई शाखाएं और 700 ATM खोले जाएंगे


जारी किया फोल्डर 

बसपा सुप्रीमो ने एक फोल्डर जारी किया. उन्होंने बताया कि इस फोल्डर में उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल में प्रदेश में किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा दिया गया है. इसके अलावा इसमें यह भी बताया गया है कि बसपा की सरकार बनने पर इसी तरह के विकास कार्य कराए जाएंगे. मायावती ने बताया कि इस फोल्डर को बसपा के कार्यकर्ता प्रदेश की सभी 403 के जिले-जिले और गांव-गांव में लोगों तक पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि बसपा के कार्यकर्ता लोगों को यह बताएंगे कि मायावती की सरकार में प्रदेश में कौन-कौन से महत्वपूर्ण कार्य हुए थे.

आरक्षित सीटों के लिए बनाई ठोस रणनीति

उन्होंने बताया कि बसपा 21 अक्तूबर से ही प्रदेश के सभी 75 जिलों में काम में लग गई है. उन्होंने बताया कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के 4 मंडलों के कैडर का रिव्यू किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सभी 86 सीटों के विधानसभा अध्यक्षों की एक बैठक आज लखनऊ में बुलाई गई है. इसमें इन आरक्षित सीटों के लिए ठोस रणनीति बनाई जाएगी. उन्होंने बताया कि उच्च वर्ग खासकर ब्राह्मण समाज को जोड़ने के लिए सतीशचंद्र मिश्र और उनकी टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है.


यह भी पढ़े –Lucknow : थप्पड़ गर्ल से पिटने वाले कैब ड्राइवर की अब राजनीति में एंट्री, प्रसपा का थामा दामन, कही ये बात


किसानों की समस्याओं का जल्द हो समाधान

कृषि कानूनों की वापसी की चर्चा करते हुए मायावती ने कहा है कि केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानून तो वापस ले लिए हैं लेकिन सरकार को किसान संगठनों के साथ बैठ कर उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए ताकि किसान लोग खुशी-खुशी अपने घर वापस जाकर अपने काम में लग जाएं. केंद्र सरकार को इस मामले को ज्यादा नहीं लटकाना चाहिए.

खुद समीक्षा करेंगी मायावती

मायावती ने सुरक्षित सीटों पर जीत का परचम फहराने के लिए अपने प्रभारियों को जीत का मंत्र दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि वह इन सभी सीटों पर तैयारियों की खुद समीक्षा करेंगी. साथ ही पार्टी के महासचिव सतीश मिश्रा को भी यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह इन सभी सीटों पर ब्राह्मणों को जोड़ने के लिए समीक्षा करें और एक नया सियासी समीकरण सूबे में तैयार करें.


यह भी पढ़े –यूपी में बदला मौसम का मिजाज : लखनऊ समेत इन शहरों के तापमान में आई गिरावट, बढ़ी ठंड


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here