Lucknow : थप्पड़ गर्ल से पिटने वाले कैब ड्राइवर की अब राजनीति में एंट्री, प्रसपा का थामा दामन, कही ये बात

0
310

द लीडर। उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी पार्टियां जोर-शोर से जनता को रिझाने और अपना कुनबा बढ़ाने में लगी है। चुनाव पर देश की नजरें यहां होने वाले चुनाव पर टिकी हैं, क्योंकि इस बार यूपी का विधानसभा चुनाव बेहद दिलचस्प होने जा रहा है। लखनऊ की चर्चित थप्पड़ गर्ल प्रियदर्शनी के हाथों पीटा कैब ड्राइवर सआदत अली ने राजनीति में कदम रख लिया है। थप्पड़ कांड के शिकार ओला कैब ड्राइवर सआदत अली ने शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी जॉइन की है। सआदत का कहना है कि, उन्हें बिना किसी गलती के एक लड़की ने बीच चौराहे पर थप्पड़ों से पीटकर बेदम कर दिया। पुलिस ने लड़की के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उल्टा मुझे ही रातभर थाने में बंद रखा। इस तरह की घटनाएं हर रोज हो रही हैं। राजनीति में आकर पुरुषों की सुरक्षा के लिए विशेष कानून बनाने की लड़ाई लड़ना चाहता हूं।

अब राजनीति में थप्पड़ कांड वाला कैब ड्राइवर

कैब ड्राइवर सआदत अली ने कहा कि, महिला सुरक्षा के लिए पिंक बूथ बनाए गए, लेकिन पुरुषों के साथ हर चौराहे पर हर रोज ऐसी घटनाएं हो रहीं। उनकी सुरक्षा के लिए कोई विशेष कानून नहीं बन रहा है। बता दें कि, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) में अल्पसंख्यक सभा के यूपी सचिव रियाज अली खान ने उनको कार्यालय में सदस्यता दिलाई।


यह भी पढ़ें: यूपी में बदला मौसम का मिजाज : लखनऊ समेत इन शहरों के तापमान में आई गिरावट, बढ़ी ठंड


 

पुलिसिंग में बदलाव के लिए लड़ेंगे चुनाव

सआदत अली का कहना है कि, लड़की से मार खाने के बाद कृष्णा नगर पुलिस ने उल्टा उन्हें ही थाने ले गई। रात भर उन्हें थाने में भी पीटा गया और दूसरे दिन 10 हजार रुपए घुस लेकर छोड़ा गया। वह अपना मुकदमा दर्ज करवाने के लिए अभी तक संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही है। उनका कहना है कि, इस तरह की पुलिसिंग में सुधार लाने और आम आदमी को न्याय दिलाने के लिए वह लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। पार्टी ज्वाइन करने के बाद सआदत अली ने कहा है कि उनके साथ जो हुआ वह कभी नहीं भूल सकता। अली का कहना है कि वह राजनीति में भी इसीलिए आए हैं ताकि इस तरह के पुरुषों की लड़ाई लड़ सके और उनको यथासंभव मदद पहुंचा सके। उन्होंने कहा कि मैं देश के खासकर उत्तर प्रदेश के युवाओं और पुरुषों की आवाज सुनना चाहता हूं ताकि उनके आत्मसम्मान की रक्षा हो सके।

थप्पड़ गर्ल से थप्पड़ खाने के बाद चर्चा में आए कैब ड्राइवर

लखनऊ के जगत नारायण रोड निवासी सआदत अली को 30 जुलाई की रात कृष्णानगर में लड़की प्रियदर्शिनी ने थप्पड़ों से पीटा था। बिना किसी गलती के कैब चालक की पिटाई का वीडियो देश भर में वायरल हुआ। तमाम संगठन पीड़ित ड्राइवर के साथ खड़े हुए थे। बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से आरोपी प्रियदर्शिनी को चैलेंज किया और खरी खोटी सुनाई थी। प्रियदर्शनी का आरोप था कि वह रोड क्रॉस कर रही थीं कि तभी सआदत अली की गाड़ी उन पर चढ़ने वाली थी। इस पर उन्होंने सआदत अली को बहुत पीटा था।


यह भी पढ़ें:  चमोली : सुख सुविधाओं और आवागमन की सुगमता से वंचित है शौर्य चक्र विजेता का गांव ?


 

सआदत अली का कहना है कि, लड़की ने उन्हें बेवजह पीटा था, इसके बावजूद कृष्णानगर पुलिस ने उन्हें ही हवालात में बंद करके पीटा और अगले दिन जमानत होने के बाद कैब छोड़ने के नाम पर 10 हजार रुपये भी वसूल लिए थे। सआदत अली का आरोप है कि, मामला सुर्खियों में आने पर किरकिरी के बाद पुलिस ने उनकी रिपोर्ट तो दर्ज की मगर उसकी विवेचना में भी मनमानी की गई। इसके चलते उन्होंने पुरुषों के अधिकारों की रक्षा को विशेष कानून बनाने की मांग को लेकर मुहिम छेड़ने का संकल्प लेते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली।

पुरुषों के न्याय के लिए लड़ेंगे लड़ाई

कैब ड्राइवर सआदत अली का कहना है कि वह देश में उन पुरुषों के लिए खड़े होकर काम करना चाह रहे हैं, जो महिलाओं के द्वारा प्रताड़ित है. यही नहीं सआदत अली अब देशभर के कैब ड्राइवर के साथ भी खड़े हुए है और उनका कहना है कि वह अब पुरुषों की आवाज बनकर खड़े रहेंगे. कैब ड्राइवर सआदत अली के मुताबिक, बहुत से ऐसे मामले रहते हैं जिनमें पुरुषों की सुनवाई नहीं होती है, ऐसे में मुझे अभी तक न्याय नहीं मिला है, मेरे ही केस में जहां तक पुलिस ने अभी तक न्याय नहीं है, अब मैं राजनीतिक पार्टी ज्वॉइन करके इसके सहारे न्याय पा सकूंगा और अन्य पुरुषों की मदद कर सकूंगा.


यह भी पढ़ें:  बस्ती : समाधान दिवस में फरियादी बनकर पहुंचा छात्र, कहा- दिव्यांग होने के कारण स्कूल में नहीं मिल रहा एडमिशन


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here