यूपी में चुनाव से पहले बैंकों की 700 नई शाखाएं और 700 ATM खोले जाएंगे

0
329

द लीडर | केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश में 700 नए एटीएम के साथ 700 नई बैंक शाखाएं खोलने को मंजूरी दी है। जानकारी के मुताबिक अगले साल 31 मार्च 2022 तक सभी शाखाएं खुल जाएंगी। बैंक जनधन अकाउंट, केसीसी और प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना सहित अन्य योजनाओं के लिए दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा।

किन बैंकों की खुलेंगी शाखाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से UP में बैंक शाखाएं और एटीएम खोलने की मांग की थी। जानकारी के मुताबिक भारतीय स्टेट बैंक (SBI), पीएनबी (PNB) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) 75-75 शाखाएं खोलेंगे। वहीं इंडियन बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र 50 शाखाएं खोलेंगे।

एक बैंक शाखा की स्थापना पर 15 नौकरियां

रोजगार के अवसर कैसे बढ़ेंगे इस बारे में महानिदेशक संस्थागत वित्त शिव सिंह यादव ने बताया कि, एक बैंक शाखा की स्थापना पर करीब 15 प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होते हैं। इसके अलावा करीब इतने ही बैंक सखी और बैंक मित्र नियुक्त किए जाते हैं। इस तरह एक शाखा करीब 30 लोगों के लिए सीधे नौकरी या रोजगार का अवसर देती है। इस तरह बैंक की 700 नई शाखाओं की स्थापना से करीब 21 हजार लोगों को रोजगार के अवसर पैदा होंगे।


यह भी पढ़े –Lucknow : थप्पड़ गर्ल से पीटने वाले कैब ड्राइवर की अब राजनीति में एंट्री, प्रसपा का थामा दामन, कही ये बात


एक लाख की आबादी पर होने चाहिए 14 बैंक

बता दें, प्रदेश में 19 हजार बैंक शाखाएं और लगभग इतने ही एटीएम हैं। बताया गया कि राष्ट्रीय मानक के अनुसार प्रति एक लाख जनसंख्या पर 14 बैंक शाखाएं होनी चाहिए लेकिन उप्र में यह संख्या अबतक मैच नहीं हो पाई है।

इस तरह बढेंगे रोजगार के अवसर

महानिदेशक संस्थागत वित्त ने बताया कि एक बैंक शाखा की स्थापना पर करीब 15 प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होते हैं। इसके अलावा करीब इतने ही बैंक मित्र नियुक्त किए जाते हैं। इस तरह एक शाखा करीब 30 लोगों के लिए सीधे नौकरी या रोजगार का अवसर लाती है।

इस तरह बैंक की 700 नई शाखाओं की स्थापना से करीब 21 हजार लोगों को रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इसी तरह एक एटीएम पर तीन गार्डों को रोजगार मिलता है। इस तरह करीब 2100 लोगों को गार्ड का काम मिल सकेगा। इस तरह 23 हजार से अधिक रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।


यह भी पढ़े –यूपी में बदला मौसम का मिजाज : लखनऊ समेत इन शहरों के तापमान में आई गिरावट, बढ़ी ठंड


दिसंबर तक नई बैंक शाखाओं की स्थापना

सोमवार को बड़ौदा भवन गोमतीनगर में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री डा. भागवत किशनराव कराडे की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई। महानिदेशक संस्थागत वित्त शिव सिंह यादव ने बताया कि, बैंकवार शाखाओं के लक्ष्य भी तय कर दिए गए हैं। बैंकों ने दिसंबर तक इन बैंक शाखाओं की स्थापना का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here