चिलचिलाती तेज धूप से यूपी वाले परेशान, 8 अप्रैल से फिर दिखेगा बदलाव, IMD ने की बड़ी भविष्यवाणी

0
36

द लीडर हिंदी : यूपी के मौसम में बदलाव की उम्मीद की जा रही है. प्रदेश में इन दिनों तेज धूप और गर्मी का कहर जारी है.बीते 24 घंटे में तापमान की बात की जाए तो 40 डिग्री सेल्सियस पार पहुंच गया है.वही मौसम विभाग ने मई-जून में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के भी ऊपर जाने का पूर्वानुमान जताया है.हालाकि इसी बीच IMD ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी. आने वाले दिनों में प्रदेश का मौसम फिर से बदल सकता है.

8 अप्रैल से सूबे में बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है. 12 अप्रैल तक प्रदेश में जगह-जगह पर बारिश होने के आसार जताए गए हैं. इसके साथ ही कहीं कही गरज चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती है. इस तरह आगामी दिनों में आम जनता को हो रही भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिल सकती है. फिलहाल प्रदेश में गर्मी का सितम जारी है. लेकिन, बारिश के बाद मौसम कूल-कूल हो सकता है. पूर्वांचल के मौसम में बदलाव का असर दिख सकता है.

बतादें मौसम विभाग की माने तो 7 अप्रैल यानि आज पश्चिमी यूपी के साथ साथ पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि इस दौरान दोनों हिस्सों में दिन के समय कहीं-कहीं पर 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. वहीं 8 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार है. जबकि पूर्वी यूपी के दक्षिणी पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद जताई गई है. इस दिन पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बादल गरजने और बिजली गिरने की भी संभावना है.

वही 9 अप्रैल को भी पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार है. इस दौरान पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. 10 अप्रैल को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही 11 अप्रैल को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी होने का अनुमान है. जबकि 12 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहेगा. वहीं पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/tomorrow-there-will-be-darkness-on-earth-for-some-time-the-first-and-longest-solar-eclipse-of-the-year-is-going-to-occur-on-8th-april/