इस खिलाड़ी के शतक के आगे फीकी पड़ गई विराट की सेंचुरी, उठ रहे सवाल

0
40

द लीडर हिंदी : राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के बीच आईपीएल 2024 के 19वें मुकाबले में एक नहीं, दो शतक लगे. पहला विराट कोहली के बल्ले से आया तो दूसरा जोस बटलर ने ठोका. लेकिन बटलर के शतक के आगे विराट की सेंचुरी कही फीकी सी पड़ गई. विराट ने जहां 67 गेंद में अपनी सेंचुरी पूरी की तो वहीं बटलर ने 58 में नाबाद 100 रन ठोके. बता दें शनिवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर दो बार ‘तूफ़ान’ आया मगर पहले की हवा की तीव्रता इतनी नहीं थी कि गुलाबी शहर उसमें उड़ जाए.

दोनों ही बैटर नाबाद लौटे. लेकिन बटलर के बल्ले से जीत का छक्का आया. राजस्थान रॉयल्स ने ये मुकाबला 5 गेंद रहते 6 विकेट से जीता और आईपीएल में जीत का चौका लगाया और टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई.लेकिन विराट कही छुप गए.

विराट कोहली के लिए निजी तौर पर तो मैच यादगार रहा. उन्होंने आईपीएल इतिहास का 8वां शतक जमाया. इस मामले में क्रिस गेल और जोस बटलर उनसे 2-2 शतक पीछे हैं. लेकिन विराट शायद ही इस शतक को याद रखना चाहेंगे . क्योंकि उनकी ये सेंचुरी 67 गेंदों पर आई. जो आईपीएल इतिहास का संयुक्त रूप से सबसे धीमा शतक है. इसके बाद से ही ये सवाल उठ रहा है कि क्या कोहली अब टी20 फॉर्मेट के लिहाज से फिट नहीं बैठते.

बता दें विराट कोहली ने 67 गेंदों पर शतक लगाया तो जोस बटलर ने 58 गेंदों पर और यही हार और जीत की वजह बन गई. दोनों नॉटआउट रहे मगर जीत पर छक्के से जोस बटलर ने हस्ताक्षर किया

आपको बता दें 19वें ओवर में ही कोहली 98 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. उस ओवर में बैंगलुरू के बैटर एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाए और सिर्फ 4 रन ही बने. जबकि टी20 में आखिरी 5 ओवर सबसे अहम होते हैं और बल्लेबाज से यही उम्मीद होती है कि वो ताबड़तोड़ अंदाज में खेले. लेकिन कोहली ऐसा करने से चूक गए.

विराट के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठ रहे
वही पिछले कुछ वक्त से टी20 में विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर लगातार सवाल खड़े हो रहे. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा के नाम की ती घोषणा कर दी. लेकिन, विराट कोहली खेलेंगे या नहीं. ये अब भी सवाल बना हुआ है. आईपीएल में कोहली का कैसा प्रदर्शन रहता है, इस पर उनके टी20 विश्व कप का टिकट टिका है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/up-residents-troubled-by-scorching-heat-change-will-be-seen-again-from-april-8-imd-makes-big-prediction/