UP Election : निषाद पार्टी के साथ 2022 का चुनाव पूरी ताकत से लड़ेगी BJP, गठबंधन से पूर्वांचल में बीजेपी को मिलेगा फायदा

द लीडर। उत्तर प्रदेश के अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। वहीं सत्ता पर दोबारा काबिज होने के लिए बीजेपी अपनी चुनावी तैयारियों में जुट गई है। चाहें समाजवादी पार्टी हो या बसपा या बीजेपी या छोटी पार्टियां हर कोई एक दूसरे पर हमलावर होने के साथ ही यूपी चुनाव में बहुमत के साथ चुनाव जीतने का दावा कर रहे है. लेकिन मिशन 2022 में देखना ये होगा कि, इस बार जनता किस पर अपना भरोसा दिखाती है. बता दें कि, सत्ताधारी पार्टी बीजेपी जनता को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसके साथ ही बीजेपी के कई मंत्री यूपी में एक बार फिर जीत का ऐलान कर रहे है. वहीं चुनाव को लेकर यूपी मुख्य चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने तीन दिनों तक सह प्रभारियों की बैठक लेने के बाद शुक्रवार को निषाद पार्टी के साथ गठबंधन का एलान किया। दरअसल, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद लंबे समय से बीजेपी पर अपनी मांगे मनवाने का दबाव बना रहे थे।

निषाद पार्टी के साथ 2022 का चुनाव पूरी ताकत से लड़ेंगे

बीजेपी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि, पहली बार चुनाव प्रभारी बन के बाद तीन दिनों से यूपी में हूं। आज सुखद संयोग है की मैं यहां मौजूद हूं। निषाद पार्टी के साथ 2022 का चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे। इसकी औपचारिक घोषणा की गई है। इसके अलावा अपना दल भी हमारे साथ जुड़ा है। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि, सामाजिक ताने बाने को आगे ले जाने के लिए इसको किया गया है। इस गठबंधन के अपने मायने हैं। इसको लेकर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, उज्जवला योजना इसी प्रदेश से लॉन्च हुआ था। जो पूरे देश में एक बट वृक्ष बन चुका है।


यह भी पढ़ें: बरेली में डेंगू से बच्चे की मौत को छह दिन नकारता रहा स्वास्थ्य विभाग, फिर कबूला


इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने निषाद पार्टी साथ 2022 के विधानसभा चुनाव में गठबंधन का एलान किया। बता दें कि, उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले अहम फैसला लेते हुए बीजेपी ने निषाद पार्टी के साथ गठबंधन करने का फैसला किया है। सीएम योगी के आवास पर गुरुवार रात को हुई कोर कमेटी की बैठक में इसको लेकर अंतिम फैसला किया गया। भाजपा की कोर कमेटी में विधानसभा चुनाव से पहले चार मनोनित सदस्यों पर सहमति दे दी है। बता दें कि, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा था कि, वह बीजेपी में विलय नहीं करेंगे और निषाद पार्टी अलग से अपने पार्टी चिन्ह से चुनाव लड़ेगी.

राज्यपाल करेंगी सदस्यों के नामों का एलान

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के प्रदेश लौटने के बाद सरकार की ओर से विधान परिषद सदस्यों की नियुक्ति का प्रस्ताव भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री आवास पर बृहस्पतिवार रात हुई भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में आगामी चुनाव को लेकर सरकार और संगठन की गतिविधियों के साथ सहयोगी दलों से गठबंधन पर मंथन हुआ।

गठबंधन से बीजेपी को पूर्वांचल में मिलेगा फायदा

निषाद पार्टी कहती रही है कि, पूर्वांचल में उसकी सबसे बड़ी तादाद और ताक़त है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाके में निषाद समुदाय की अच्छी-खासी आबादी है। वर्ष 2016 में गठित निषाद पार्टी का खासकर निषाद, केवट, मल्लाह, बेलदार और बिंद बिरादरियों में अच्छा असर माना जाता है।गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, जौनपुर, संत कबीरनगर, बलिया, भदोही और वाराणसी समेत 16 जिलों में निषाद समुदाय के वोट जीत-हार में बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं। संजय निषाद दावा करते हैं कि, प्रदेश की 100 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर निषाद वोट जिताने या हराने की ताकत रखता है।


यह भी पढ़ें: UP Election : पूर्वांचल में जमीन तलाशने के लिए अक्टूबर में दौरा करेंगे भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद, ये है पूरा कार्यक्रम


 

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि, यूपी का चुनाव हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है। 2022 के चुनाव में बीजेपी पूरी तरह सफल होगी। और पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी। उन्होने कहा कि, सम्मान जनक सीटों पर फैसला किया जाएगा। सीएम फेस को लेकर कहा कि, मोदी और योगी के नेतृत्व में चुनाव लडा जायेगा। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि, हम सभी समाज को लेकर आगे जाना है। ऐसा नही है की हमारे पास लीडर नही है लेकिन सबको साथ लेकर चलना हमारा मकसद है और इसी को ध्यान में रखकर सर्व समाज को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।

किसानों की आय दोगुनी करने का काम कर रही मोदी सरकार

किसान आंदोलन को लेकर कि, किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए मोदी सरकार लगातार काम कर रहे है, और किसानों का समर्थन पूरी तरह से पीएम मोदी जी के साथ हैं। सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। अन्य दलों के साथ गठबंधन को लेकर धर्मेन्द्र ने कहा कि, सबको सबके साथ बातचीत चल रही है। जैसे-जैसे समय आगे बढ़ेगा वैसे वैसे आपको जानकारी दी जाएगी।असम में हिंसा की आग: राज्य सरकार ने दिए न्यायिक जांच के आदेश, राहुल गांधी बोले- लोगों के साथ खड़ा हूं।


यह भी पढ़ें:  क्रिकेट खेल में ऐतिहासिक बदलाव, अब से नहीं इस्तेमाल होगा “बल्लेबाज़” शब्द, बताई गई यह वजह


 

सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी में मंथन

यूपी की सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी में इन दिनों मेराथन मंथन चल रहा है। चुनावी रोडमैप तय करने के साथ ही आक्रामक अंदाज में मिशन-2022 के लिए जुटने का फैसला किया गया है। गुरुवार को पार्टी ने क्षेत्रवार रणनीति तय की। क्षेत्र से इसे जिलों में और फिर विधानसभा से लेकर बूथों तक अमल में लाया जाएगा। सभी क्षेत्रीय प्रभारी 30 सितंबर तक अपने तय क्षेत्र की बैठकें करेंगे।

गुरुवार देर शाम मुख्यमंत्री आवास पर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में भविष्य की रणनीति पर चर्चा हुई। बीजेपी ने प्रदेश में 350 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए सरकार और संगठन युद्धस्तर पर तैयारी में जुट गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री व यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के गुरुवार शाम गोरखपुर से लौटते ही कोर कमेटी की बैठक हुई। चुनावी तैयारियों को लेकर हुई इस अहम बैठक में सीएम और प्रधान के अलावा यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डा. दिनेश शर्मा और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल मौजूद रहे। साल 2017 में भाजपा जिन सीटों पर हारी थी, उन पर इस बार विशेष फोकस रहेगा।


यह भी पढ़ें: असम : दरांग में अतिक्रमण हटाने के विरोध पर पुलिस ने की फायरिंग, दो की मौत, दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल


indra yadav

Related Posts

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया, जानिए क्या है मामला

द लीडर हिंदी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिये बड़ी परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. ये आदेश…