UP Election : पूर्वांचल में जमीन तलाशने के लिए अक्टूबर में दौरा करेंगे भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद, ये है पूरा कार्यक्रम

0
743

द लीडर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सभी पार्टियां जोरों शोरों से लगी हुई है। तो वहीं दूसरी तरफ भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने पूर्वांचल में जमीन तलाशने के लिए अक्टूबर माह में निकलने का फैसला किया है। पूर्वांचल में दलित समुदाय को प्रभावित करने और अपनी पार्टी की नींव को मजबूत करने के लिए एक अक्टूबर से दौरा करेंगे। उनका ये दौरा चुनावी लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।


यह भी पढ़ें: असम : दरांग जिले के धालपुर गांव में अतिक्रमण हटाने के विरोध पर पुलिस फायरिंग


 

चुनाव के लिहाज से अहम माना जा रहा ये दौरा

उत्तर प्रदेश की राजधानी में नौकरी में आरक्षण की मांग उठाने और रमाबाई मैदान में प्रदर्शन करने के बाद चंद्रशेखर आजाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ पूर्वांचल का रुख करेंगे। पूर्वांचल में बहराइच से आजाद अपना दौरा शुरु करेंगे। 2022 में विधानसभा चुनाव से पहले ये दौरा चुनावी ही माना जा रहा है। और इसके कई मायनें भी निकाले जा रहे है।


यह भी पढ़ें:  क्रिकेट खेल में ऐतिहासिक बदलाव, अब से नहीं इस्तेमाल होगा “बल्लेबाज़” शब्द, बताई गई यह वजह


 

बता दें कि, पूर्वांचल दौरे को लेकर भीम आर्मी के कार्यक्रम तय कर दिये गये हैं। इन सभी कार्यक्रमों में चंद्रशेखर आजाद मुख्य वक्ता मौजूद रहेंगे।

ये है कार्यक्रम

  • एक अक्टूबर को बहराइच में कार्यक्रम

  • दो अक्टूबर को संतकबीरनगर में कार्यक्रम

  • तीन अक्टूबर को महाराजगंज में कार्यक्रम

  • चार अक्टूबर को कुशीनगर में कार्यक्रम

  • पांच अक्टूबर को मऊ में कार्यक्रम

  • छह अक्टूबर को गाजीपुर में कार्यक्रम

  • सात अक्टूबर को चंदौली में कार्यक्रम

  • आठ अक्टूबर को सुल्तानपुर में कार्यक्रम

  • नौ अक्टूबर को फैजाबाद में कार्यक्रम

भीम आर्मी के पूर्वांचल प्रभारी कमलेश सचान ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में दलित विरोधी नीतियों से परेशान मजदूर, किसान, नौजवान के बीच चंद्रशेखर आजाद का कार्यक्रम रखा गया है। वे कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर चुके हैं और एक अक्टूबर से भीम आर्मी संस्थापक के साथ वह स्वयं भी दौरे पर रहेंगे।


यह भी पढ़ें:  मदीना तैय्यबा में सिनेमाघर खोलने के फैसले के खिलाफ मुंबई में रजा एकेडमी का प्रोटेस्ट


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here