क्रिकेट खेल में ऐतिहासिक बदलाव, अब से नहीं इस्तेमाल होगा “बल्लेबाज़” शब्द, बताई गई यह वजह

0
574

द लीडर | क्रिकेट की दुनिया में बल्लेबाजों को हमेशा से ही अंग्रेजी में बैट्समैन कहा जाता है, लेकिन अब क्रिकेट नियमों में बड़ा बदलाव देखने मिला है। बदले नियमों के अनुसार अब बल्लेबाजों को ‘बैट्समैन’ नहीं कहा जाएगा, अब इन्हें ‘बैटर’ के नाम से जाना जाएगा। मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने बुधवार को यह ऐलान करते हुए साफ किया है कि, क्रिकेट के खेल में महिला और पुरुष क्रिकेटरों के लिए अब समान शब्द का इस्तेमाल होगा। अब किसी भी बल्लेबाज को ‘बैटर’ (Batter) कहा जाएगा।

बदलाव के पीछे बड़ा मकसद  

क्रिकेट में हुए इस ख़ास बदलाव के पीछे का कारण बेहद दिलचस्प है। बोर्ड मेंबर अब चाहते हैं कि क्रिकेट में महिला और पुरुष क्रिकेटरों को बराबरी का दर्जा दिया जाना चाहिए। इससे क्रिकेट के स्टैंडर्ड को और बेहतर बनाया जा सकता है। अब पुरुष और महिला दोनों के लिए ‘बैट्समैन’ के बजाय तुरंत प्रभाव से ‘जेंडर न्यूट्रल’ शब्द ‘बैटर’ का उपयोग होगा। एमसीसी का मानना है कि ‘जेंडर-न्यूट्रल’ का इस्तेमाल सभी के लिए एक सा होने पर क्रिकेट के दर्जे को बेहतर किया जा सकेगा।


यह भी पढ़े –मदीना तैय्यबा में सिनेमाघर खोलने के फैसले के खिलाफ मुंबई में रजा एकेडमी का प्रोटेस्ट


क्या कहता है एमसीसी का बयान ?

बयान के अनुसार, ‘‘ये संशोधन इस क्षेत्र में पहले से किये गये कार्य का स्वाभाविक विकास और खेल के प्रति एमसीसी की वैश्विक जिम्मेदारी का जरूरी हिस्सा है। ’’ महिला क्रिकेट ने दुनिया भर में सभी स्तर पर अभूतपूर्व विकास किया है इसलिये महिलाओं और लड़कियों को क्रिकेट खेलने के लिये प्रोत्साहित करने के लिये अधिक से अधिक ‘जेंडर न्यूट्रल’ शब्दों को अपनाने की बातें की जा रही थीं।

कई संचालन संस्थाएं और मीडिया संस्थाएं पहले ही ‘बैटर’ शब्द का इस्तेमाल कर रही हैं। एमसीसी ने कहा, ‘‘2017 में पिछले ‘रिड्राफ्ट’ में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और महिला क्रिकेट की कुछ महत्वपूर्ण अधिकारियों से सलाह के बाद सहमति बनी थी कि खेल के नियमों के अनुसार शब्दावली ‘बैट्समैन’ ही रहेगी। इसके अनुसार आज घोषित हुए बदलावों में ‘बैटर’ और ‘बैटर्स’ शब्द क्रिकेट जगत में व्यापक उपयोग को दर्शाते हैं। ‘बैटर’ शब्द का इस्तेमाल स्वाभाविक प्रगति है जो नियमों में ‘बॉलर्स’ और ‘फील्डर्स’ शब्दों के अनुरूप ही है। ’’


यह भी पढ़े –UP : लव जिहाद से ज्यादा असरदार उलमा और इस्लामिक स्कॉलर पर धर्मांतरण का धब्बा


क्यों करना बड़ा ये बड़ा बदलाव? 

महिला क्रिकेट ने दुनिया भर में सभी स्तर पर अभूतपूर्व विकास किया है, इसलिए महिलाओं और लड़कियों को क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अधिक से अधिक ‘जेंडर न्यूट्रल’ शब्दों को अपनाने की बातें की जा रही थीं. कई संचालन संस्थाएं और मीडिया संस्थायें पहले ही ‘बैटर’ शब्द का इस्तेामल कर रही हैं. एमसीसी ने कहा, ‘2017 में पिछले ‘रिड्राफ्ट’ में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और महिला क्रिकेट की कुछ महत्वपूर्ण अधिकारियों से सलाह के बाद सहमति बनी थी कि खेल के नियमों के अनुसार शब्दावली ‘बैट्समैन’ ही रहेगी.’

हमेशा के लिए हटा ‘बैट्समैन’ शब्द

घोषित हुए बदलावों में ‘बैटर’ और ‘बैटर्स’ शब्द क्रिकेट में अब यूज़ होगा। वह नियम ‘बॉलर्स’ और ‘फील्डर्स’ शब्दों के अनुरूप ही है। एमसीसी में सहायक सचिव जेमी कॉक्स ने बताया कि, ‘एमसीसी क्रिकेट को सभी के लिए एक खेल मानता है। यह समय इस फैसले को आधिकारिक रूप से मान्यता देने के लिए सही है और हम इन बदलावों का ऐलान करते हुए बेहद खुश हैं।’ ज्ञात हो कि, हिंदी में महिला क्रिकेटर और पुरुष क्रिकेटर के लिए बल्लेबाज शब्द का ही उपयोग किया जाता है।


यह भी पढ़े –UP Election से पहले कांग्रेस को झटका : औरंगाबाद हाउस की चौथी पीढ़ी ललितेशपति त्रिपाठी ने दिया इस्तीफा


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here