#UPCorona: यूपी में घटते दिख रहे कोरोना के मरीज़, बीते 24 घंटे में 21,165 केस आए सामने

0
215

लखनऊ | पूरे भारत में इस समय कोरोना की सेकंड वेव ने कोहराम मचा रखा है। लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए जगह नही मिल रही है। ऑक्सीजन की किल्लत होने की वजह से कई अस्पतालों में मरीज़ो ने दम तोड़ दिया है। इसी कड़ी में भारत की सबसे ज़्यादा आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश में बीते 2 दिनों से कोरोना के मरीज़ो में कमी देखने को मिली है।

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में 21,165 नए केस सामने आए हैं, जबकि 40,852 लोग स्वस्थ हुए हैं। टेस्टिंग की बात करे तो बीते 24 घंटों में 2,32,038 टेस्ट हुए हैं, इसमें 1,13,000 टेस्ट केवल RTPCR माध्यम से हुए हैं। प्रदेश में अब तक 4,20,32,500 टेस्ट किए जा चुके हैं। यह देश में किसी राज्य द्वारा किया गया सर्वाधिक कोविड टेस्ट है।

यह भी पढ़े – फिर लगी पेट्रोल-डीजल में आग, जानें आज कितनी बढ़ी कीमतें

कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण सुरक्षा का अहम माध्यम है। इस महत्व को समझते हुए प्रदेश में टीकाकरण तेजी से किया जा रहा है। 18-44 आयु वर्ग के लोगों फ्री में टीकाकरण करने की घोषणा करने वाला पहला राज्य उत्तर प्रदेश है। अब तक 18-44 आयु वर्ग के 51,284 नागरिकों को टीकाकरण का पहला डोज लगाया जा चुका है। ऐसे ही, 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण की प्रक्रिया ज़ोर शोर से चल रही है। अब तक वर्तमान में 1,30,90,985 डोज लगाए जा चुके हैं।

यूपी में अब 10 मई तक लॉकडाउन

कोरोना संक्रमण के बढ़ते संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एक बार फिर वीकेंड कोरोना कर्फ्यू को 10 मई यानी सोमवार सुबह सात बजे तक बढ़ा दिया गया है। पहले तीन दिन का वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया था। जिसके बाद सीएम योगी ने फिर दो दिन का बढ़ाते हुए 6 मई सुबह सात बजे तक कर दिया गया था। लेकिन एक बार फिर इसे बढ़ाते हुए सोमवार सुबह सात बजे तक बढ़ा दिया गया है। लिहाजा ये पूरा हफ्ता ही अब लॉकडाउन रहेगा।

यह भी पढ़े – एमपी में 18+ लोगों का वैक्सीनेशन शुरू, 10 दिनों में 1.48 लाख डोज देने का लक्ष्‍य

पहले की तरह ही सभी पाबंदियां लागू रहेंगी

इस दौरान पहले की तरह ही सभी पाबंदियां लागू रहेंगी। आवश्यक सेवाओं को छूट मिलती रहेगी। बेवजह घूमने वालों पर सख्ती बरती जाएगी। दरअसल, पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद उपजे संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा है कि, लॉकडाउन का असल मकसद तभी कामयाब होगा जब कोविड प्रोटोकॉल का पूरी सख्ती से कराया जाएगा।

यह भी पढ़े – कोरोना वायरस संक्रमित लोगों से मिलना ‘हराम’: ग्रैंड मुफ्ती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here