UP Congress Manifesto : प्रियंका गांधी ने जारी किया ‘उन्नति विधान’, 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ, बिजली बिल आधा करने का वादा

0
329

द लीडर। यूपी चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तीसरा घोषणापत्र ‘उन्नति विधान’ जारी कर दिया है. प्रियंका गांधी ने ‘उन्नति विधान’ जारी किया. प्रियंका ने कहा कि, बेरोजगारी और महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है. इनको तीनों घोषणापत्र में शामिल किया गया है.


यह भी पढ़ें: Ahmedabad Blast Case में 13 साल बाद फैसला : मौलाना अरशद मदनी बोले- मुस्लिम युवाओं का जीवन किया जा रहा तबाह

‘उन्नति विधान’ की खास बातें

– किसानों का पूरा कर्ज माफ होगा, सरकार बनने पर 10 दिनों के अंदर ऐसा होगा
– 2500 में गेंहू धान- 400 रुपये में गन्ना खरीदा जाएगा
– बकाया बिजली बिल माफ होगा
– कोरोना की आर्थिक मार झेलने वाले परिवार को 25 हजार
– 20 लाख सरकारी रोजगार दिलाएंगे, पूरा खाका तैयार है, 12 लाख सरकारी पद खाली, बीजेपी सरकार ने भर्ती नहीं की
– 40 फीसदी रोजगार महिलाओं को आरक्षण के तहत दिए जाएंगे
– कोई भी बीमारी होगी तो 10 लाख तक का इलाज मुफ्त
– आवारा पशु से होने वाले नुकसान पर 3 हजार का मुआवजा
– गो धन योजना के तहत गोबर को 2 रुपये किलो से खरीदा जाएगा
– मध्यम वर्ग को किफायती आवास देंगे
– ग्राम प्रधान का वेतन 6 हजार रुपये प्रतिमाह बढ़ाएंगे
– कोरोना के दौरान जान गंवाने वाले कोविड योद्धाओं को 50 लाख का मुआवजा मिलेगा
– स्कूल फीस को बढ़ने से रोकेंगे
– शिक्षकों के खाली 2 लाख पद भरे जाएंगे
– एडहॉक शिक्षकों, शिक्षामित्रों को अनुभव अनुसार नियमित किया जाएगा
– कारिगरों, बुनकरों के लिए विधान परिषद में एक आरक्षित सीट
– पूर्व सैनिकों के लिए विधान परिषद में एक सीट
– पत्रकारों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को खत्म करेंगे
– दिव्यांग लोगों के लिए 3 हजार का मासिक पेंशन
– मुहिला पुलिसकर्मियों को उनके गृह जनपथ में पोस्टिंग की अनुमति देंगे

प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर कसा तंज

प्रियंका गांधी ने कहा कि, हमने डेढ़ साल से कोशिश की यूपी के कोने कोने में जाएं, लोगों से चर्चा करें. बीजेपी पर तंज सकते हुए उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टी की तरह हमने अन्य पार्टी के सुझाव अपने घोषणा पत्र में नहीं डाले. हमने संघर्ष किया लेकिन जनता के संघर्ष के मुकाबले कुछ नहीं.

जनता के बीच जाकर तैयार किया ‘उन्नति विधान’

मैनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन सलमान खुर्शीद ने कहा कि, ये हमारा तीसरा घोषणा पत्र है. पहले महिलाओं और युवाओं को लेकर विशेष घोषणा पत्र जारी किया था. इस तीसरे में सब विस्तार से है. घोषणा पत्र सभी पार्टी निकालती हैं लेकिन हमारा प्रयास रहता है कि यह घर बैठकर न बनाएं.


यह भी पढ़ें:  हिजाब पहनने को लेकर बढ़ रहा विवाद : बुर्का पहनी लड़की को घेर ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाते वीडियो वायरल, पाकिस्तान ने कहा ये ?

 

इस बार प्रियंका गांधी के निर्देश पर लोगों के बीच गए. सभी जनपदों में जाकर अलग-अलग समूह के लोगों से बात की. उन्होंने कहा कि किसान, श्रमिक, नौजवान, महिला, एनजीओ सभी समूह से बात की. दो बार कोरोना का भी सामना करना पड़ा. इसकी वजह से जहां जाना संभव नहीं हुआ उनसे डिटिटली बात की. 1 लाख से अधिक लोगों तक हम पहुंचे. ये जन घोषणा पत्र है.

कल पहले चरण की वोटिंग

पश्चिमी यूपी और ब्रज क्षेत्र के 11 ज़िलों की 58 सीटों पर गुरुवार 10 फ़रवरी को मतदान होगा. पहले चरण में शामली, मुजफ्फ़रनगर, बाग़पत, मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा में वोटिंग होनी है। 2.27 करोड़ मतदाता इस चरण में वोटिंग करेंगे. इस चरण में कुल 623 प्रत्याशी हैं. सबसे ज़्यादा मथुरा में 15 प्रत्याशी हैं. दस फ़रवरी को सुबह छह बजे से मतदान शुरू हो जाएगा.

इन सीटों पर होगा मतदान

जिन 58 सीटों पर मतदान होना है, वह हैं- कैराना, थाना भवन, शामली, बुढ़ाना, चर्थवाल, पुरक़ाजी सु., मुजफ्फ़रनगर, ख़तौली, मीरापुर, सीवालख़ास, सरधना, हस्तिनापुर सु., किठोर, मेरठ कैण्ट, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, ग़ाज़ियाबाद, मोदीनगर, धौलाना, हापुड़ सु., गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, ज़ेवर, सिकन्दराबाद, बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर, ख़ुर्जा सु., ख़ैर सु., बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, अलीगढ़, इग्लास सु., छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव सु., एत्मादपुर, आगरा कैण्ट सु., आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण सु., फ़तेहपुर सीकरी, ख़ैरागढ़, फ़तेहाबाद और बाह।


यह भी पढ़ें:  SP Manifesto : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जारी किया ‘वचन पत्र’ : जानें घोषणापत्र की बड़ी बातें ?

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here