SP Manifesto : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जारी किया ‘वचन पत्र’ : जानें घोषणापत्र की बड़ी बातें ?

0
730

द लीडर। यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है जिसको लेकर सभी पार्टियां अपना घोषणा पत्र जारी कर रही है. वहीं भाजपा के घोषणा पत्र जारी होने के बाद अब यूपी चुनाव को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. समाजवादी पार्टी ने 22 में 22 वचन के नाम से ‘वचन पत्र’ जारी किया है.


यह भी पढ़ें:  यूपी में खेला होबे : ममता-अखिलेश की संयुक्त प्रेसवार्ता, बोलीं- जब कोविड में लोग मर रहे थे तब योगी जी आप कहां थे?

 

‘सत्य वचन और अटूट वादे’ के नाम से जारी संकल्प पत्र

‘सत्य वचन और अटूट वादे’ के नाम से जारी इस संकल्प पत्र के मुताबिक, यूपी में सपा सरकार बनने पर किसान का कर्ज माफ करने कानून बनाया जाएगा. इसके साथ ही आंदोलन में मारे गए किसानों के परिजनों को 25 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. वहीं, प्राथमिक शिक्षा को गुणवत्ता पूर्ण बनाने के लिए हर जिले में मॉडल स्कूल बनाए जाएंगे, 12वीं पास सभी छात्राओं को लैपटॉप दिया जाएगा.

सपा के घोषणा पत्र की बड़ी बातें

■ किसानों की सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) दी जाएगी.
■ गन्ना किसानों का भुगतान 15 दिन में कर दिया जाएगा.
■ किसानों को 4 साल के भीतर यानी 2025 तक कर्ज मुक्त बनाया जाएगा.
■ ऋण मुक्ति कानून लाया जाएगा.
■ किसान आंदोलन में शहीदों के परिजनों को 25 लाख रुपए की मदद और उनकी याद में स्मारक बनाए जाएंगे.
■ दो एकड़ से कम भूमि वाले किसानों को 2 बोरी डीएपी और 5 बोरी यूरिया खाद मुफ्त दी जाएगी.
■ गरीबी रेखा से नीचे ( BPL) परिवारों सभी दो पहिया वाहन मालिकों को हर महीने एक लीटर पेट्रोल और ऑटो चालकों ■ को प्रति माह 3 लीटर पेट्रोल और 6 किलो सीएनजी मुफ्त दी जाएगी.
■ सभी बीपीएल परिवारों को दो एलपीजी सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे.
■ अर्बन एम्प्लॉयमेंट एक्ट मनरेगा के तहत बनाया जाएगा.
■ महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 प्रतिशत आरक्षण.
■ विमन पॉवर लाइन को दोबारा मजबूत किया जाएगा.
■ ईमेल और whatsapp के जरिए भी कार्रवाई होगी.
■ लड़की के 12वीं पास करने के बाद 36 हजार रुपए की एकमुश्त राशि दी जाएगी.
■ बीपीएल महिलाओं को 18 हजार रुपए पेंशन प्रदान की जाएगी.
■ समाजवादी कैंटीन और किराना स्टोर खाले जाएंगे, जिसमें गरीबों को मदद मिलेगी.
■ डायल 1089 मजदूरों के लिए हेल्पलाइन बनाई जाएगी.
■ श्रमिकों की मदद की जाएगी.
■ सभी गांव कस्बों में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था और फ्री वाईफाई जोन बनाए जाएंगे.
■ यूपी dial 100 को दोबारा तकनीक से जोड़कर मजबूत किया जाएगा.
■ दलितों और महिलाओं के विरुद्ध हेट क्राइम पर कड़ी कानून होगा.
■ सभी गरीबों को मुफ्त इलाज मिलेगा.
■ स्टेट माइक्रो बैंक की स्थापना होगी, जिससे छोटे कर्मचारियों को लोन दिया जाएगा.
■ 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की जाएगी.
■ ड्रेमेज सिस्टम और वेस्ट मैनेजमेंट पर काम होगा.
■ पुरानी पेंशन योजना बहाल होगी.
■ सभी मंडलों में फूड प्रोसेसिंग क्लस्टर मिलेगा.
■ स्मार्ट विलेज क्लस्टर भी दिए जाएंगे.
■ Irrigation tubewell से सिंचाई बढ़ाया जाएगा.
■ कामधेनु योजना दोबारा पशुपालन के लिए दोबारा शुरू किया जाएगा.
■ किसान की आय में सुधार के लिए काम होगा.


यह भी पढ़ें: ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ के कुल पर देशभर में छाई अकीदत की बहार, दरगाह आला हज़रत पर सजी महफिल

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here