यूपी में खेला होबे : ममता-अखिलेश की संयुक्त प्रेसवार्ता, बोलीं- जब कोविड में लोग मर रहे थे तब योगी जी आप कहां थे?

0
368

द लीडर। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने लखनऊ उत्तर प्रदेश में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. और भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने इस बार अखिलेश की सरकार बनाने की अपील जनता से की.

पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के यूपी दौरे का आज दूसरा दिन है. ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि. आपने जया बच्चन और किरणमय नंदा को बंगाल भेजकर हमारे लिए कैंपेन कराया था.

जब कोविड में लोग मर रहे थे तब योगी आप कहां थे?

बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए ममता ने कहा कि, जब कोविड में लोग मर रहे थे यूपी में तब योगी जी आप कहां थे? आप उन लोगों के परिवारों से माफी मांगो जिन लोगों की लाशें गंगा में आपने बहाने को मजबूर किया?

आप जनता से माफी मांगो. मोदी जी कहते हैं कि, हमने यूपी को पैसा दिया. मोदी जी क्या आपने अपनी पॉकेट से दिया पैसा? यह सभी पैसा स्टेट से मिलता है. वह जनता का रुपया है.

भाजपा ने शहीद ज्योति को नष्ट कर दिया

ममता ने कहा कि, बीजेपी ने इतिहास को बदलने का काम किया है. शहीद ज्योति को नष्ट कर दिया. बाबा साहेब अम्बेडकर जी जिन्होंने हमारे कॉन्स्टिट्यूशन की रचना किया था आज बीजेपी उससे खेल रही है. फर्जी एनकाउंटर कर लोगों को मारने की जरूरत क्या है आप कानून से काम लीजिए.


यह भी पढ़ें: आजम खान को नहीं मिली बेल : सुप्रीम कोर्ट ने कहा- निचली अदालत में जाएं, सीतापुर जेल में हैं बंद

 

गंगा में बहकर आई लाशों का बंगाल में अंतिम संस्कार

वह बोलीं कि मैंने सुना है कि, आज हमारा प्रोग्राम है इसीलिए बीजेपी आज मेनिफेस्टो निकाल रही है. पहले माफी मांगो, फिर वोट मांगो. उन्नाव और हाथरस में क्या हुआ? गंगा माई की हम पूजा करते हैं, यूपी की गंगा में डेड बॉडी मिलीं. सब लाश गंगा मां में फेंक दी गईं. बंगाल तक आईं उन लाशों का वहां अंतिम संस्कार कराया गया था.

बीजेपी के घोषणापत्र पर बोलीं ममता

बीजेपी के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए ममता ने कहा कि, मैंने सुना स्कूटी दे रहे हैं, अब तक दिया क्यों नहीं. मैंने 1 लाख से ज्यादा साइकिल बच्चों को दी. उन्होंने कहा कि, जनता का रुपया आप ले जाते हो, 40 प्रतिशत राज्य को देते हो बचा खुद रख लेते हो. यह सब जनता का रुपया है.

ममता ने कहा कि, कोविड में कितने लोगों की मौत हुई, NRC आंदोलन में कितने लोगों की मौत हुई, किसान आंदोलन में कितने लोगों की मौत हुई, उन सब के परिवारों को नौकरी मिलनी चाहिए. उन गरीबों को रेल में नौकरी दे दो. रेलवे में कई नौकरियां खाली हैं.

देश को बचाना है तो बीजेपी को हराना है

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि, एकजुट होकर सपा को वोट करें और बीजेपी को हराएं. ममता बनर्जी ने कहा कि, TMC यूपी में चुनाव नहीं लड़ रही है. लेकिन अगर देश को बीजेपी से बचाना है तो यूपी में जो उनके भाई अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं, उनको सपोर्ट करना जरूरी है.


यह भी पढ़ें:  BJP Manifesto : अमित शाह और सीएम योगी ने जारी किया मेनिफेस्टो, देखिए BJP के ‘संकल्प पत्र’ में किसानों, महिलाओं और छात्रों के लिए क्या-क्या हैं ?

 

बीजेपी इस राज्य से गई तो वह पूरे देश से गई

उन्होंने कहा कि, यूपी, बिहार, राजस्थान, पंजाब के कई लोग बंगाल में रहते हैं. ममता ने कहा कि, यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है और अगर बीजेपी इस राज्य से गई तो वह पूरे देश से गई. यहां अखिलेश यादव ने कहा कि, मुझे उम्मीद है 10 मार्च को जीत का रसगुल्ला हम लोग एकसाथ खाएंगे.

ममता बनर्जी ने लता मंगेशकर को किया याद

आगे ममता बनर्जी ने ‘ए मेरे वतन के लोगों’ गाकर लता मंगेशकर को याद किया. फिर ममता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के बाद कोई घर में रहता है, कोई दिल्ली में रहता है, कोई हैदराबाद में रहता है और चुनाव के वक्त चले आते हैं. वह वोट के कोयल हो गए हैं. ऐसे लोगों को कभी वोट देकर अपना वोट नष्ट मत करो.

अखिलेश यादव क्या बोले ?

वहीं अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता में कहा कि, सपा के लिए गर्व की बात है कि बंगाल की धरा से ममता बनर्जी हमारे साथ मौजूद हैं. ममता को बंगाल चुनाव के लिए बधाई दूंगा, जिन्होंने सांप्रदायिक ताकतों को हराने का काम किया. भाजपा ने पूरी फौज बंगाल में लगा दी फिर भी हरा दिया आप की जीत से नारी शक्ति का सम्मान बढ़ा.

हाल ही में मौसम खराब होने के कारण पीएम मोदी का बिजनौर दौरा रद्द हो गया था. इस पर तंज करते हुए अखिलेश ने कहा कि, दीदी कलकत्ता से आ गईं, यूपी दिल्ली के लोग यूपी नहीं आ पाए कहा मौसम खराब है.

भाजपा का झूठ का जहाज यूपी में नहीं लैंड कर पाएगा

सच में भाजपा के लिए मौसम यूपी में खराब है. भाजपा का झूठ का जहाज यूपी में नहीं लैंड कर पाएगा. दीदी को देख भाजपा को बंगाल की याद आ गई होगी. 10 मार्च को जीत का रसगुल्ला हमसब खाएंगे.


यह भी पढ़ें:  कनाडा: COVID प्रतिबंधों के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों ने घेरी राजधानी, तंबू गाड़कर प्रदर्शन, आपातकाल का ऐलान

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here