UAE की शहजादी ने इस भारतीय एंकर को बताया ‘आतंकवादी’

0
749

संयुक्त अरब अमीरात की शहजादी हेंड बिंत फैसल अल कासिम को इस्लामोफोबिक नफरत फैलाने वालों को अक्सर डपटने के लिए जाना जाता है। इस बार उनके निशाने पर जी न्यूज के एंकर व एडिटर-इन-चीफ सुधीर चौधरी आ गए हैं। चौधरी को यूएई में होने वाले कार्यक्रम में न्योता देने वाले आयोजकों को जमकर फटकारा है, कि ‘ऐसे शख्स को बुलाने की तुमने हिम्मत कैसे की?’ (UAE Princess Sudhir Chaudhary)

शारजाह के शाही कासिमी परिवार की शहजादी टीवी शो के जरिए से इस्लामोफोबिया को बढ़ावा देने में भूमिका को बुनियाद बताकर आयोजकों पर हमलावर हुई हैं।

हेंड ने कार्यक्रम आयोजकों को फटकारते चौधरी को “आतंकवादी” के रूप में संबोधित किया। कहा कि विवादास्पद टीवी एंकर अपने डिबेट शो के माध्यम से इस्लाम और मुसलमानों को बदनाम करता रहा है।

उन्होंने शनिवार को अपने एक ट्वीट में आयोजकों से कहा- “तुमने मेरे शांतिपूर्ण देश में इस्लामोफोबिक को आमंत्रित करने की हिम्मत कैसे की?” (UAE Princess Sudhir Chaudhary)

“2019 और 2020 में सुधीर चौधरी ने ज़ी न्यूज़ पर शो चलाकर नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करने पर मुसलमानों के खिलाफ जहर उगला। उन्होंने शाहीन बाग, नई दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में सीएए विरोधी आंदोलन भागीदारी करने वाले मुस्लिम छात्रों और महिलाओं को निशाना बनका फर्जी कहानियां चलाईं।”

उन्होंने आगे कहा, “सुधीर चौधरी एक हिंदू दक्षिणपंथी एंकर हैं जो अपने इस्लामोफोबिक शो के लिए जाने जाते हैं, जो भारत के 20 करोड़ मुसलमानों को लक्षित करते हैं। उनके कई प्राइम टाइम शो ने देशभर में मुसलमानों के खिलाफ वास्तविक दुनिया की हिंसा में सीधे तौर पर योगदान दिया है।”

शहजादी ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया को टैग करते हुए पूछा, “आप संयुक्त अरब अमीरात में एक असहिष्णु आतंकवादी को क्यों ला रहे हैं?” (UAE Princess Sudhir Chaudhary)

हाल ही में चौधरी दुबई एक्सपो-2020 के कवरेज के लिए दुबई गए, जिस पर तमाम लोगों ने यूएई के शासकों से यूएई में उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का की मांग की।

सुधीर चौधरी मीडिया हस्तियों के खास वर्ग का हिस्सा हैं, जिन्हें अक्सर “गोदी मीडिया” और पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का पक्षधर माना जाता है। उन्होंने 2020 में कोरोना वायरस फैलाने के लिए भारतीय मुसलमानों को दोषी ठहराने के लिए एक अभियान चलाया था। हालांकि’ भारतीय अदालतों ने बाद में निष्कर्ष निकाला कि तब्लीगी जमात के सदस्यों को वायरस के प्रसार के लिए दोष देना प्रचार का हिस्सा था।


यह भी पढ़ें: यूएई-इज़राइल बनाएंगे मानवरहित सैन्य और कॉमर्शियल जहाज


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here