बरेली में दर्दनाक सड़क हादसा, पांच लोगों की हुई कार से टक्कर, चार घायल, एक महिला की मौके पर मौत

0
67

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है.यहां शुक्रवार को सीबीगंज के पांच लोगों की कार से भीषण टक्कर हो गई, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. उनके रिश्तेदार ने आज शनिवार को बताया कि वो कल शुक्रवार को ई-रिक्शा से परिवार के फिरोज, जैतून, इस्लाम, मां और मुखल शाह के साथ आंखों का इलाज कराने के लिए भगत सिंह अस्पताल जा रहे थे. तभी रास्ते में त्रिशूल चौराहे के पास उनके ई-रिक्शा में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी.

इससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और मां की मौके पर ही मौत हो गई. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई.वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.वही घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. थाना प्रभारी ने आज शनिवार को बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.वही पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/this-famous-singers-first-step-into-the-world-of-politics-she-joined-bjp-before-the-announcement-of-lok-sabha-election-dates/

दिल्ली नेशनल हाईवे पर दूसरा सड़क हादसा
वही मिली जानकारी के मुताबीक दो हादसे हुए है.वही दिल्ली नेशनल हाईवे पर शुक्रवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई. हादसा सड़क किनारे खड़े खराब ट्रक में अज्ञात वाहन के टकराने के चलते हुए. इस घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया और परिजनों को सूचना दी.

पुलिस के मुताबीक नेशनल हाईवे पर फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के टूलिया गांव के पास शुक्रवार रात बरेली से दिल्ली की तरफ जा रहा एक ट्रक खराब हो गया था. इसके बाद चालक ने ट्रक सड़क किनारे ही खड़ा कर दिया. इसी बीच पीछे से आ रहा एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में खराब ट्रक डिवाइडर पर चढ़ता हुआ विपरीत लेन में चला गया और ट्रक के केबिन का गेट खुला होने के कारण चालक अचानक सड़क पर गिर गया. इसी दौरान वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई.