वो एक पारी जिसने गावस्कर को नाचने, पठान को उछलने, हार्दिक को रोने और युवराज को किंग इज़ कोहली बैक लिखने पर मजबूर किया

0
278

वसीम अख़्तर-
द लीडर. किसी बड़े बल्लेबाज़ की ख़राब फार्म के बाद इतनी अच्छी वापसी अब से पहले नहीं देखी. वो शानदार पारी जिसने महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर को नाचने, कृष्णम्माचारी श्रीकांत को हाथ में बैग थामे ही उछलने और इरफ़ान पठान को मुक्के भींचकर ख़ुशी में बड़ा सा मुंह खोलकर हिंदुस्तान ज़िंदाबाद कहने के लिए मजबूर कर दिया. वह पारी जिसके लिए सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा-विराट कोहली, यक़ीनन, यह आपके जीवन की सबसे बेहतरीन पारी है. आपको खेलते देखना एक सुखद अनुभव था. 19वें ओवर में राउफ़ की गेंद पर बैकफुट से मारा छक्का दर्शनीय था.
इसी पारी को देखने के बाद 2007 वर्ल्ड कप में छह छक्के जमाने वाले युवराज सिंह ने एलान कर दिया किंग कोहली इज़ बैक. बात यहीं ख़त्म नहीं हुई हार्दिक पांड्या की आंखें खुशी के आंसुओं से सराबोर हो गईं, कप्तान रोहित शर्मा को आंसू रोकने के लिए मशक़्क़त करनी पड़ गई और एक अरब 40 करोड़ से ज़्यादा भारतीयों के लिए यह पारी दिवाली से एक दिन पहले सबसे ख़ूबसूरत गिफ़्ट दे गई.



कोहली का भारत को दिवाली गिफ्ट, जीत लिया महा मुकाबला, 4 विकेट से पाकिस्तान को हराया


मैच के बाद ख़ुद विराट कोहली के अल्फ़ाज़ थे-ये मेरे जीवन के सबसे अच्छी रात है. उनकी आंखें मैदान पर पहली बार छलकी थीं आंसू उनकी कही इस बात की गवाही दे रहे थे. कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्विटर पर लिखा-मैं लंबे वक़्त से विराट को देख रहा हूं. कभी उनकी आँखों में आंसू नहीं देखे लेकिन आज ये देखा है- इसे कभी नहीं भुलाया जा सकता.

जब पाकिस्तान के मैच में सबसे कामयाब बाउलर हारिस रऊफ़ को 19वां ओवर थमाया गया तो मेलबर्न ग्राउंड पर मौजूद दर्शकों और टीवी पर मैच देखने वाले करोड़ों लोगों को लगा कि भारत की राह मुश्किल हो जाएगी. जिस तरह हार्दिक पाड्या के बैट पर गेंद ठीक से नहीं चढ़ रही थीं, उससे यह साबित भी होता दिखा लेकिन विराट कुछ और ही ठाने हुए थे. पहला छक्का स्टेट और दूसरा फ़ाइन लेग पर मारा. दोनों बार शॉट खेलकर विराट क्रीज़ पर खड़े रहे. उन्हें पूरा यक़ीन था दोनों बार गेंद सीमा रेखा लांघ जाएगी और ऐसा हुआ भी.



विश्व विजेता आस्ट्रेलिया की पहले मैच में न्यूज़ीलैंड के हाथों करारी हार



पाकिस्तान पर चार विकेट से भारत की जीत दर्ज होते ही हिंदुस्तान का कोई ऐसा शहर नहीं था, जहां आतिशबाज़ी नहीं छोड़ी गई. विदेश में रहने वाले भारतीय भी ख़ुशी मनाने से पीछे नहीं रहे. सोशल मीडिया पर कल से लेकर आज तक एक ही नाम ट्रेड कर रहा है. वो हैं किंग कोहली. जिनके लिए सबसे ख़ास अल्फ़ाज़ उनकी पत्नी एवं मशहूर फ़िल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की तरफ़ से आए-खू़बसूरत, बहुत ही खूबसूरत. आज आप लोगों के जीवन में इतनी खुशियां लेकर आए हैं, वो भी दिवाली से एक दिन पहले. इस शानदार पारी की बदौलत विराट कोहली भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर अंतराष्ट्रीय टी-20 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होने 3794 रन बना लिए हैं. विराट द लीडर हिंदी की तरफ़ से भी आपको पारी के साथ दिवाली की भी हार्दिक बधाई.


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)