विश्व विजेता आस्ट्रेलिया की पहले मैच में न्यूज़ीलैंड के हाथों करारी हार

0
198
NZ vs AUS
NZ vs AUS

द लीडर. टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड ने धमाकेदार शुरूआत की है. आस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर सुपर-12 के पहले मुक़ाबले में 89 रन से हरा दिया है. रनों के एतबार से न्यूज़ीलैंड की आस्ट्रेलिया पर यह बड़ी जीत है. इस जीत के हीरो ओपनिंग करने आए न्यूज़ीलैंड के विकेट कीपर डेवॉन कॉनवे रहे, जिन्होंने 58 गेंद में 92 रन की आतिशी पारी खेली. वो नाटआउट रहे लेकिन शतक पूरा नहीं कर सके. हां, टीम के स्कोर को 200 रन तक ले जाकर जीत तय कर दी.



भारत- पाकिस्तान मैच पर मंडरा रहे काले बादल, तो वहीं पूरा देश महा मुकाबला देखने को उत्साहित


बड़े लक्ष्य को चेज़ करने उतरी आस्ट्रेलिया को पहला झटका अकसर मैच जिताकर या जीत तय करके लौटने वाले डेविड वार्न के रूप में लगा, जिन्हें पांच रन पर टिम साउडी ने बोल्ड कर दिया. एरोन फिंच भी ज़्यादा देर नहीं टिक सके. मिचेल सैंटनर की गेंद पर कप्तान विलियम को कैच थमा बैठे. मिशेल मार्श जमते दिख रहे थे लेकिन सउदी ने उन्हें 16 रन पर जेम्स नीशम के हाथों कैच कराकर चलता कर दिया. युवा आल राउंडर मार्कस स्टॉयनिस के बल्ले पर भी गेंद चढ़ नहीं रही थीं. सैंटनर ने पहले उन्हें और फिर टिम डेविड को पवेलियन भेज दिया.



दिल्ली हाई कोर्ट का एक्शन, रामसेतु रिलीज से पहले 23 वेबसाइट्स पर लगी रोक


ग्लेन मैक्सवेल से उम्मीदें थीं कि वह आस्ट्रेलिया को मैच में वापस ले आएंगे लेकिन 20 गेंद पर 28 रन ही बना सके थे कि उन्हें ईश सोढ़ी की गेंद पर बोल्ड कर दिया. मिचेल स्टार्क और एडम जंपा को एक ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने शिकार बनाकर आस्ट्रेलिया की बड़े अंतर से हार तय कर दी. टिम साउदी को तीसरा विकेट पैट कमिंस के रूप में मिला. जब आस्ट्रेलिया अपने ही सिडनी ग्राउंड पर बड़े अंतर से हारी तो टीम के प्रशंसक स्टैंड में सिर पकड़े दिखाई दिए.

ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. 17.1 ओवर में 111 रन पर सिमट गई. भारत और पाकिस्तान की तरह ही आस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में भी क्रिकेट को लेकर ज़बर्दस्त प्रतिद्वंदिता है. उम्मीद थी कि मुक़ाबला कांटे का होगा लेकिन आस्ट्रेलिया का आज दिन नहीं था. न्यूज़ीलैंड ने खेल के सभी विभागों में शानदार प्रदर्शन करके विश्व विजेता को बड़ा झटका दे दिया. अब 23 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान के मैच पर सभी की नज़रें लगी हैं, जिस पर बारिश का साया मंडरा रहा है.


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)