दिल्ली हाई कोर्ट का एक्शन, रामसेतु रिलीज से पहले 23 वेबसाइट्स पर लगी रोक

0
260

The leader Hindi: अनोखे किरदार के लिए मशहूर अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार था. राम सेतु (Ram Setu) फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स के लिए राहत की खबर आई है।पाइरेसी यानी ऑनलाइन लीक को लेकर राम सेतु के मेकर्स की ओर से दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका डाली गई थी. जिस पर सुनावई करते हुए कोर्ट ने 23 चुनिंदा वेबसाइटों पर रोक लगा दी है.

केप ऑफ गुड फिल्म और अमेजन प्राइम वीडियो सहित अन्य निर्माताओं ने मिलकर राम सेतु का निर्माण किया है.
दिल्ली हाई कोर्ट में राम सेतु के इन निर्माताओं की ओर से पाइरेसी को मद्देनजर रखते हुए 23 वेबसाइटों की सूचीबद्ध कर याचिका डाली थी।

18 अक्टूबर को इस मामले पर सुनवाई को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से राम सेतु के वितरण होस्टिंग, स्ट्रीमिंग, रीट्रांटसमिटिंग और डाउनलोडिंग को जहन में रखते हुए 23 शरारती वेबसाइटों पर रोक लगा दी है.कोर्ट का मानना है कि फिल्म की पाइरेसी का ध्यान रखते हुए इन पर अंकुश लगाया जाना चाहिए. इतना ही नहीं जस्टिस ज्योति सिंह ने कहा है कि निर्माताओें के पास 23 वीडियो शेयर करने वाली वेबासाइटों की सूची थी. जो आंगतुकों को फिल्म और वेब सीरीज के लिंक डाउनलोड करने के लिए काफी जानी जाती हैं. इस वजह इन वेबसाइटों पर रोक लगाने की जरूरत है.


कंज़र्वेटिव पार्टी के सांसदों की बग़ावत के बाद ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस का इस्तीफ़ा


बता दें कि राम सेतु के निर्माताओं ने फिल्म में भारी निवेश किया है. ऐसे में पाइरेसी के कारण कोई भी निर्माता नुकसान उठाना नहीं चाहता।राम सेतु सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की इस साल की चौथी फिल्म है. इससे पहले अक्की की बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज और कठपुतली जैसी फिल्में पहले ही रिलीज हो चुकी हैं.ऐसे में अब सबको राम सेतु (Ram Setu) का इंतजार है. मालूम हो कि अक्षय कुमार की राम सेतु दिवाली के अगले दिन यानी 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

ये भी पढ़े:

संदीप पाटिल मुम्बई क्रिकेट एसोसिएशन से आउट, पुलिस को फीस नहीं देने पर मुक़दमे की नौबत


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)