भारत- पाकिस्तान मैच पर मंडरा रहे काले बादल, तो वहीं पूरा देश महा मुकाबला देखने को उत्साहित

0
228
प्रतीकात्मक दृश्य
प्रतीकात्मक दृश्य

The leader Hindi: T20 world cup का महा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट मैदान में खेला जाना है। महामुकाबले पर बारिश का साया बना हुआ है. मेलबर्न मौसम विज्ञान केंद्र ने बड़ा अपडेट दिया है. केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार मैच वाले दिन बारिश होने के 80 से 90 फीसदी संभावना है.यह खबर करोड़ों क्रिकेट फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है, जो बहुप्रतीक्षित मैच देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

भारत-पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता को देखते हुए वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले से ही यह मैच सुर्खियां बटोर रहा है. हालांकि, वीकेंड के अंत में मौसम की भविष्यवाणी के अनुसार, बारिश खेल खराब कर सकती है.ऑस्ट्रेलियाई सरकार के मौसम विज्ञान ब्यूरो के अनुसार, मैच वाले दिन बारिश की संभावना 90% है, उस दिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान 14 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. पूर्वानुमान वर्तमान में चार से 10 मिलीमीटर बारिश होने की भविष्यवाणी की है, पूरे मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है.


PM मोदी ने रोजगार मेला का किया शुभारंभ, 75,000 लोगों को दिए गए नियुक्ति पत्र


मैच स्थानीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होना है.मौसम विभाग के अनुसार, रात के दौरान बारिश की संभावना 100 फीसदी तक है, दक्षिण-पूर्वी हवाएं 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही हैं.टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में ही खराब मौसम चर्चा का विषय रहा है.

19 अक्टूबर को सभी तीन अभ्यास मैच बारिश की वजह से प्रभावित हुए. बांग्लादेश-दक्षिण अफ्रीका और भारत-न्यूजीलैंड के बीच वाॅर्म अप मैच में एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी. जबकि अफगानिस्तान-पाकिस्तान खेल को बिना किसी परिणाम के निलंबित करना पड़ा था. हालांकि अभी तक ग्रुप स्टेज के मैच प्रभावित नहीं हुए हैं.एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहले सुपर 12 मैच में भी साथ-साथ बारिश का असर हो सकता है.

दूसरी तरफ भारत-पाक मैच का क्रेज इतना है कि इसके सारे टिकट कुछ ही मिनटों में बिक गए। आईसीसी ने गुरुवार (15 सितंबर) को इसकी जानकारी दी। ICC ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि मैच के टिकट की बिक्री शुरू होते ही स्टैंडिंग रूम के टिकट भी मिनटं में बिक गए। आईसीसी ने यह जानकारी भी दी है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए अब तक पांच लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। आईसीसी ने कहा, ”मेलबर्न में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं। यहां तक कि स्टैंडिंग रूम के टिकट भी मिनटों में सोल्ड आउट हो गए। मैच से कुछ दिन पहले आधिकारिक रूप से रि-सेल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया जाएगा। इसके जरिए फैंस अपने टिकट एक्सचेंज कर सकते हैं।”

भारत-पाकिस्तान मैच के अलावा टीम इंडिया और ग्रुप-ए के रनर-अप के बीच होने वाले सुपर-12 राउंड मैच के सारे टिकट भी बिक गए हैं। दक्षिण अफ्रीका बनाम और बांग्लादेश मैच का भी यही हाल है। हालांकि, आईसीसी ने कहा है कि इन मैचों की कुछ टिकटें बाद में उपलब्ध की जाएंगी। ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच की भी करीब सारी टिकटें बिक चुकी हैं।अब कल का दिन क्रिकेट दीवानों के लिए बेहद खास माना जा रहा है। बारिश होने की पूरी उम्मीदें हैं तो वहीं मैच की सारी टिकटे एडवांस में ही बिक चुकी हैं।

ये भी पढ़े:

दिल्ली हाई कोर्ट का एक्शन, रामसेतु रिलीज से पहले 23 वेबसाइट्स पर लगी रोक

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)