बरेली में अपने दो बच्चों की गला घोंटकर हत्या, पति की तहरीर पर पुलिस ने मां को गिरफ्तार किया

0
470
Bareilly Murder Police Mother
पहली तस्वीर जंयती की है, दूसरी में उनके पति बंटू गंगवार.

द लीडर : उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दिल-दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक महिला पर अपने दो बच्चों को गला घोंटकर मार डालने का आरोप. पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है. एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि महिला के खिलाफ उनके पति की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. (Bareilly Murder Police Mother)

घटना गुरुवार रात की है, जो भुता थाना क्षेत्र के मटकापुर गांव में घटी. बंटू गंगवार ने करीब 6 साल पहले बिहार की जयंती के साथ शादी की थी. दोनों के 4 बच्चे हैं. इसमें दो साल के बालकृष्ण और 6 महीने की कोमल की हत्या हुई है.

बंटू के मुताबिक, गुरुवार की रात को दोनों के बीच विवाद हुआ. जयंती ने उन पर फरसे से हमला किया. इसलिए वह घर में बाहर से ताल डालकर चले गए. इस बीच महिला ने दोनों बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी.

जयंती की मानसिक हालत अच्छी नहीं है. हत्या को लेकर वह कोई सही जवाब नहीं दे सकीं. घरेलू कलह और आर्थिक संकट की बात जरूर समझ आती है. ये भी कि बंटू ने घर से भगाते थे. (Bareilly Murder Police Mother)


इसे भी पढ़ें-अल्ताफ का केस लड़ेगी जमीयत उलमा, ‘सुप्रीमकोर्ट की निगरानी में पुलिस हिरासत में मौत की हो जांच’


 

बंटू गंगवार खेतिहर मजदूर हैं. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि, हमारे बीच जब झगड़ा हुआ, तो मैं घर से बाहर चला गया. दरवाजा इसलिए बंद कर दिया कि कहीं ये घर से भाग न जाएं. बाद में गांव की ही एक दूसरी महिला को बुलाकर दरवाजा खोला, तो दोनों बच्चे मृत मिले.

बंटू ने बताया कि उनके एक रिश्ते के भाई पुलिस में हैं, उन्होंने ही डायल 100 पर कॉल किया तो पुलिस घर पहुंची. बंटू ने जयंती के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है. (Bareilly Murder Police Mother)

इस हादसे से गांव में सन्नाटा है. और कोई भी इस घटना पर यकीन नहीं कर पा रहा है. जयंती जोकि बिहार से हैं. बेहद शांत हैं. उनके बातचीत औ हाव-भाव से शायद ही कोई अंदाजा लगा सके कि उन पर अपने ही दो बच्चों के कत्ल का इल्जाम है. बंटू कहते हैं कि गांव की एक महिला ने उनकी शादी जयंती से कराई थी.

पत्रकार जब उनसे पूछते हैं तो वह अपना पता झारखंड बताती हैं. जब उनसे पूछा जाता है कि बच्चों को क्यों मारा. तो वह कहती हैं कि बताऊंगी. सब बताऊंगी. हमारा कुछ दिमाग काम नहीं कर रहा था. हम मरेंगे तो सब मर जाएं, इसलिए हमने मारा.

एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने भी घटनास्थल का दौरा किया है. उन्होंने कहा कि पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद हुआ. जिसमें जयंती ने गुस्से में आकर दोनों बच्चों का गला दबा दिया है. महिला को गिरफ्तार कर लिया है. और जांच की जा रही है. (Bareilly Murder Police Mother)

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here