नबी की शान में गुस्ताख़ी के ख़िलाफ़ बाज़ार बंद कर सड़क पर आए मुंबई के मुसलमान

0
879
Raza Academy Mumbai Closed
पैगंबर-ए-इस्लाम की शान में गुस्ताखी के विरोध में सड़कों पर उतरे मुसलमान.

द लीडर : पैगंबर-ए-इस्लाम की शान में गुस्ताखी के खिलाफ मुंबई की रजा एकेडमी एक बार फिर सड़क पर उतर आई है. एकेडमी ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मुंबई बंद का आह्वान किया था. जिसका असर भी दिखाई दिया. मुंबई के कई इलाकों का बाजार और दुकानें पूरी तरह से बंद रहीं. और हेट स्पीच के खिलाफ सख्त कानून बनाए जाने की आवाज उठी है. (Raza Academy Mumbai Closed)

रजा एकेडमी का ताल्लुक बरेली की मशहूर दरगाह आला हजरत से है. एकेडमी के महासचिव सईद नूरी ने राष्ट्रपति को संबोधित एक मांग पत्र भेजा है. जिसमें त्रिपुरा हिंसा को रोकने में विफल रही सरकार को बर्खास्त किए जाने की मांग की है.

सईद नूरी ने कहा कि ये बेहद संवेदनशील मामला है. इसलिए हम अनुरोध करते हैं कि सरकार को फौरन बर्खास्त किया जाए. त्रिपुरा हिंसा पर मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए नूरी ने कहा कि कई जगहों पर हिंदुत्ववादी संगठनों ने रैलियां निकालीं. और इनमें हिंसा के साथ पैगंबर-ए-इस्लाम के खिलाफ नारेबाजी की गई. (Raza Academy Mumbai Closed)


इसे भी पढ़ें-अल्ताफ का केस लड़ेगी जमीयत उलमा, ‘सुप्रीमकोर्ट की निगरानी में पुलिस हिरासत में मौत की हो जांच’


 

यह पहली बार नहीं है जब किसी रैली में इस्लाम के पैगंबर के खिलाफ अपमानजनक नारे लगाए गए हों. एकेडमी ने त्रिपुरा हिंसा, कुरान और मस्जिदों की तौहीन के संबंध में भी राष्ट्रपति को पत्र लिखा है.

अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में त्रिपुरा में हिंसा भड़क गई थी. जिसमें मस्जिदों और अल्पसंख्यकों की संपत्तियों को निशाना बनाया गया था. रैलियों में पैगंबर-ए-इस्लाम के खिलाफ आत्तिजनक नारे भी लगाए गए.

इसी को लेकर एकेडमी ने मुंबई बंद की कॉल बुलाई थी. इसके लिए लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया गया. जिसे मुस्लिम समुदाय से समर्थन भी मिला. (Raza Academy Mumbai Closed)

एकेडमी तहफ्फुज-ए-नामूस-ए-रिसालत बिल को लेकर अभियान चला रही है. जिसके अंतर्गत यही मांग है कि धार्मिक रहनुमाओं के खिलाफ में अमर्यादित बयानबाजी और नारेबाजी करने वालों को सजा दी जाए. इसके लिए सख्त कानून बने.

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से रैलियों और बयानों में मजहब के खिलाफ बयानबाजी का चलन बढ़ा है. शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी तो कभी डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ऐसी बयानबाजी कर जाते हैं, जो इस्लाम और पैगंबर-ए-इस्लाम के खिलाफ है.

इस मामले में एकेडमी दोनों के ऊपर केस भी दर्ज करा चुकी है. लेकिन इस सबके बावजूद ऐसी घटनाओं में कमी नहीं आ रही है. बल्कि गाहे-बगाहे पैगंबर-ए-इस्लाम या कुरान को लेकर आपत्तिजनक बयानबाजी सामने आ ही जाती है. (Raza Academy Mumbai Closed)

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here