बरेली में स्वतंत्र देव सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस, विपक्ष पर कसा तंज, कहा-इस बार चार सौ पार

0
12

द लीडर हिंदी : यूपी के जिला बरेली में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुआ है. सोमवार 15 अप्रैल को बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान जल शक्ति मंत्री ने मोदी सरकार की 10 साल की उपलब्धियां गिनाई. प्रेस कॉन्फ्रेंस में वन नेशन वन इलेक्शन और समान नागरिक संहिता कानून का भी वादा किया.वो यही नहीं रूके उन्होंने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा की हिंदुत्व के नाम पर मुसलमानों का उत्पीड़न किया जा रहा है.

इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने कहा की आज मुसलमान का बच्चा डॉक्टर, इंजीनियर, IAS और IPS बन रहा है. बरेली में हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वरिष्ठ सांसद संतोष गंगवार मौजूद रहे. साथ ही बरेली और आंवला लोकसभा के प्रत्याक्षी भी इस दौरान मौजूद रहे.

हर शख्स को मिली छत- स्वतंत्र देव
बरेली लोकसभा की दोनों सीटों के उम्मीदवारों के लिए आए जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जमकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की सरकार कार्यकर्त्ताओं की सरकार है. वह अपने कार्यकर्ताओं को लेकर कार्य करती है. साथ ही दावा किया कि इस बार भाजपा प्रदेश की पूरी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. बरेली लोकसभा सीट से छत्रपाल सिंह गंगवार और आंवला से धर्मेंद्र कश्यप भारी मतों से जीतेंगे. उन्होंने आगे कहा कि जनता को बीेजपी से सराहा है. बीजेपी ने हर व्यक्ति को छत दी. अब देश विकास के पथ पर चल रहा है. फिर से मोदी सरकार आएगी और इस बार चार सौ पार जाएगी.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/lok-sabha-elections-bjp-candidate-chhatrapal-gangwar-from-bareilly-dharmendra-kashyap-filed-nomination-from-amla/