कर्नाटक में बोले पीएम मोदी- ‘मैं कांग्रेस के इरादे पूरे नहीं होने दूंगा’

0
25

द लीडर हिंदी: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल वोट बैंक की राजनीति के लिए देश में धर्म आधारित आरक्षण की योजना बना रही है लेकिन मैं कांग्रेस के इरादे पूरे नहीं होने दूंगा. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का यह प्रस्ताव अल्पसंख्यकों को खुश करने के लिए है क्योंकि एससी-एसटी और ओबीसी समुदाय अब बीजेपी के साथ है.बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 29 अप्रैल को कर्नाटक के बागलकोट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक में वसूली गैंग चला रही है.

पानी के लिए टैंकर माफिया वसूली कर रहे हैं. और इसका भी कमीशन कांग्रेस के लोगों तक पहुंच रहा है. कांग्रेस 2G स्कैम जैसे लाखों करोड़ का घोटाला करने का सपना देख रही है. 7 मई को कर्नाटक वाले को लूटने वाले को सजा मिलनी चाहिए या नहीं .इसके भ्रष्टाचार का हिसाब करना चाहिए या नहीं. 2024 का चुनाव भारत का भविष्य तय करेगा. इन चुनावों का लक्ष्य एक विकसित भारत, एक आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना और देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में बदलना है.उन्होंने कहा कि कहा कि 2024 का चुनाव भारत का भविष्य तय करेगा. इन चुनावों का लक्ष्य एक विकसित भारत, एक आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना और देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में बदलना है. यह आपका वोट ही है सब साकार करने में मदद कर सकता है. हमारा संकल्प भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाना है. मोदी का विजन क्लियर है.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक को भी अपनी लूट का ATM बना लिया है. इतने कम समय में ही इन लोगों ने कर्नाटक का सरकारी खजाना खाली कर दिया है. कांग्रेस का काम सिर्फ देश लूटना है क्या, आप उसे जिम्मेदारी देंगे? केंद्र सरकार के पास सबके भ्रष्टाचार की जानकारी होती है. कांग्रेस कर्नाटक में सरकार नहीं, वसूली गैंग चला रही है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/the-leader-let-this-news-be-mirrored-the-situation-will-definitely-change-eye-opening-discussion-for-muslims/