हिमाचल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने बाजी मारी

0
46

द लीडर हिंदी: हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एचपीबीओएसई) ने आज 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. कुल 85,777 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 63,092 छात्र पास हुए. कुल 41 बच्चों ने टॉप किया. इसमें 30 छात्राएं और 11 छात्र शामिल हैं.HPBOSE की ओर से रिजल्ट दोपहर 3 बजे बोर्ड अध्यक्ष के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित कर दिया गया है. स्टूडेंट्स रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाकर देख सकते हैं.

इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्र अपने रोल नंबर के जरिए स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. इस बार 12वीं बोर्ड परीक्षा में करीब 80 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.2024 में हिमाचल बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 28 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. बोर्ड ने रिजल्ट घोषणा के समय को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की थी. नतीजे आज, 29 अप्रैल की दोपहर 3 बजे घोषित किए गए. 12वीं साइंस, काॅमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम के नतीजे एक साथ घोषित किए गए हैं.

लड़कियों ने तीनों संकाय में किया टॉप
बता दें विज्ञान संकाय में 98.80 फीसदी अंक हासिल कर कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान ने टॉप किया है. दोनों को 500 में से 494 अंक मिले हैं.वही कला संकाय की बात करें तो इसमें भी लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है. अर्शिता ने 98 फीसदी अंक हासिल कर कला संकाय में टॉप किया. वाणिज्य संकाय में भी लड़कियों का दबदबा देखने को मिला.इसके साथ ही शाव्या ने 98 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया है.अर्शिता और शाव्या ने 500 में से 490 अंक हासिल किए हैं.

अपना रिजल्ट ऐसे चेक करें
बता दें हिमाचाल बोर्ड 12वीं के नतीजे hpbose.org पर स्टूडेंट्स चेक कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की आवश्यकता होगी, जो एडमिट कार्ड में लिखा होगा.

सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
यहां ‘कक्षा 12वीं रिजल्ट’ वाले लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद आप नए पेज पर आ जाएंगे. यहां अपना रोल नंबर जमा करें.
रोल नंबर सबमिट करने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
रिजल्ट देखने के बाद उसकी एक कॉपी डाउनलोड कर लें.

बोर्ड की तरफ से जारी मार्कशीट में छात्र के नाम के अलावा, माता-पिता का नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और परीक्षा में प्राप्त अंक शामिल होगा. इसमें रिजल्ट स्टेटस (पास/फेल) भी लिखा होता है. मार्कशीट डाउनलोड करने से पहले नाम की स्पेलिंग और बाकी डिटेल्स ध्यान से देख लें.