लोकसभा चुनाव: बरेली से बीजेपी प्रत्याक्षी छत्रपाल गंगवार, आंवला से धर्मेंद्र कश्यप ने नामांकन किया दाखिल

0
17

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के लिये आज का दिन काफी अहम रहा. लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार और आंवला सीट से प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप ने सोमवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया. शहर में भाजपा उम्मीदवारों ने ला-लश्कर के साथ नामांकन दाखिल किया.छत्रपाल के नामांकन के दौरान जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सांसद संतोष गंगवार, मेयर उमेश गौतम, विधायक संजीव अग्रवाल समेत अन्य भी नामांकन कक्ष में गए.

इस दौरान दफ़्तर से लेकर सड़क व कलेक्ट्रेट तक सत्तापक्ष की ताक़त दिखाई दी. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दो मंत्री रहे नामांकन में मौजूद रहे. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा 2024 में 370 से अधिक कमल खिल रहा है. एनडीए 400 से अधिक जीत रही है.4 जून 4 बजे 400 पार एक बार फिर प्रचंड बहुमत की सरकार होगी. आगे उन्होंने कहा सपा सफा हो गई है. बदायू में कोई भी शिवपाल, धर्मेंद्र यादव या आदित्य यादव कोई भी लड़े. लेकिन कमल ही खिलेगा.

बीजेपी प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप ने पहला पर्चा दाखिल किया
इस दौरान आंवला से बीजेपी प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप ने प्रस्तावकों के साथ पहला पर्चा दाखिल किया. नामांकन के लिए जाते समय वन मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार को बैरियर पर ही रोक दिया गया .इसे लेकर नोकझोंक की स्थिति रही. परिसर में प्रत्याशी समेत चार लोगों को ही प्रवेश दिया गया. आज शहर में यातायात की समस्या बनीं रही. नामाकंन को लेकर सारे रूड डावल्ड कर दिये गए. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

आपको बता दें सुबह करीब 11:00 बजे जिला जज की गाड़ी कलेक्ट्रेट के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने बैरियर से गुजर रही थी. तभी ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया. चालक ने गाड़ी आगे बढ़ाई तो नोकझोंक शुरू हो ग. जिला जज से भी पुलिस कर्मियों ने बहस की. इसकी शिकायत एसपी क्राइम से की गई. इस पर चार पुलिस कर्मियों को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया.

वही बीजेपी लोकसभा प्रत्याक्षी छत्रपाल गंगवार के नामंकन में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुँचे. इस दौरान उन्होंने एक चैनल से बातचीत के दौरान कहा बरेली में भारतीय जनता पार्टी एक तरफा जीत दर्ज कर रही है. संतोष गंगवार के नेतृत्व में बीजेपी बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है .मोदी की गारंटी है जनता जनार्दन मोदी को वोट दे रही है. जिसके पीछे गरीब कल्याण योजनाएं है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/rampur-news-once-strong-congress-has-a-weak-phase-in-rampur-congress-bjp-noor-mahal/