शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव जारी, इन विदेशी बाजारों में दिखी हरियाली

0
43

द लीडर हिंदी : शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा है तो वही निफ्टी 21700 के पार पहुंचा.बतादें घरेलू बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव दिखा. सपाट शुरुआत के बाद बाजार में तेजी आई पर फिर बिकवाली शुरू हो गई. सपाट शुरुआत के बाद 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 122.61 अंक चढ़कर 71,551.04 अंक पर पहुंच गया.

वही 45.45 अंक बढ़कर निफ्टी 21,763.40 अंक पर रहा. सुबह 10 बजकर 12 मिनट पर सेंसेक्स 99.81 (0.13%) अंकों की बढ़त के साथ 71,530.12 के स्तर पर जबकि निफ्टी 14.35 (0.07%) अंकों की बढ़त के साथ 21,732.30 के लेवल पर कारोबार करता दिखा.सेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टेक महिंद्रा के शेयर में सबसे अधिक तेजी आई। भारती एयरटेल, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों को नुकसान हुआ.

इन विदेशी बाजारों में दिखी हरियाली
अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा. अमेरिकी बाजार गुरुवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.वही शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबीक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 4,933.78 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

बतादें भारतीय रिजर्व बैंक के मौद्रिक नीति निर्णय के बाद ब्याज दरों में कटौती के समय के बारे में अनिश्चितता के बीच गुरुवार को बीएसई बेंचमार्क 723.57 अंक या 1 प्रतिशत गिरकर 71,428.43 पर बंद हुआ. निफ्टी 212.55 अंक या 0.97 प्रतिशत के नुकसान से 21,717.95 अंक पर आ गया. वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.09 प्रतिशत बढ़कर 81.70 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

यस बैंक के शेयर 9% तक उछले
शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान यस बैंक लिमिटेड के शेयर 9 प्रतिशत तक चढ़ गए क्योंकि बैंक ने उन रिपोर्टों का खंडन किया है कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ब्लॉक सौदों के माध्यम से निजी ऋणदाता में 5,000-7,000 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहा था. हालांकि ऊपरी स्तरों से शेयर में बिकवाली दिखी.

बैंक ने गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंजों को बताया था कि यह खबर काल्पनिक लगती है. यस बैंक के शेयरों में लगातार चौथे दिन हरे निशान पर कारोबार होता दिख रहा है। फिलहाल बैंक के शेयर 3.50% की बढ़त के साथ 31.05 रुपये के भाव पर करोबार करते दिख रहे हैं.शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान शेयर 32.85 रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंचे.