अलर्ट मोड पर यूपी, हल्द्वानी में बवाल के बाद इन शहरों की बढ़ाई गई सुरक्षा, गश्त जारी

0
51

द लीडर हिंदी : देश में एक तरफ लोकसभा चुनाव की तैयारी है. तो दूसरी यूपी में बवाल जारी है. बतादें हल्द्वानी में हुई हिंसा के बाद मुरादाबाद मंडल में अलर्ट जारी किया गया है. रामपुर और मुरादाबाद में पुलिस लगातार गश्त कर रही है. सोशल मीड़िया पर भी नजर रखी जा रही है .उत्तराखंड के बॉर्डर वाले थाने ठाकुरद्वारा और भगतपुर थाने की पुलिस को विशेष चौकसी के निर्देश दिए गए हैं. बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है.

इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी पुलिस टीमें निगरानी कर रही हैं. बृहस्पतिवार को हल्द्वानी में बवाल होने के बाद वहां कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिसे देखते हुए मुरादाबाद और रामपुर पुलिस को अलर्ट किया गया है.वही ठाकुरद्वारा और भगतपुर थाने की सीमा उत्तराखंड से सटी है.

एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि पुलिस को अलर्ट किया गया है. सभी थाना प्रभारी और सीओ को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में फोर्स के साथ गश्त करें. बेवजह चौराहों पर खड़े होने वाले लोगों से पूछताछ करें. ठाकुरद्वारा और भगतपुर पुलिस ने उत्तराखंड से आने और जाने वालों वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई है.

पुलिस संदिग्ध लगने वाले लोगों की आईडी भी चेक कर रही है. सिविल लाइंस, कटघर, मझोला, भोजपुर, डिलारी, मूंढापांडे, कोतवाली, गलशहीद, पाकबड़ा, छजलैट, कांठ की पुलिस चेकिंग कर रही है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही है.

वही यूपी के जिला बरेली में जुमे की नमाज के बाद मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तारी देंगे. जिसके चलते पुलिस प्रशासन सतर्क है. बतादें हल्द्वानी के बनभूलपुरा में गुरुवार शाम को अतिक्रमण हटाने को लेकर बवाल हो गया. जिसके बाद प्रशासन ने देर शाम उपद्रवियों के पैर में गोली मारने के आदेश जारी किए. इस दौरान छह लोगों की मौत हो गई. प्रशासन ने शहर में कर्फ्यू लगा दिया है.