मन्नानी मियां के दामाद मोहिसन रजा पर गंभीर आरोप, DIG के आदेश पर पुलिस ने दर्ज की शिकायत

0
890
Mosin Raza Police Complaint
बरेली का रहपुरा चौधरी. फाइल फोटो

द लीडर : बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में यतीम (अनाथ) नाबालिग बच्चियों ने मौलाना मन्नानी मियां के दामाद मोहसिन रजा समेत पांच लोगों पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. डीआइजी से शिकायत के बाद इज्जतनगर पुलिस ने पांचों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. और जांच शुरू कर दी है. (Mosin Raza Police Complaint)

घटनाक्रम रहपुरा चौधरी क्षेत्र का है. यहां के एक दंपत्ति की मौत हो चुकी है. उनकी दो बेटियां हैं. आरोप ये है कि मोहसिन रजा, ताहिर, दूल्हा मियां, अशफाक और हस्सान अवैध तरीके से उनकी जमीन कब्जाना चाहते हैं.

पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा गया है कि, इसके लिए कई बार उनसे जोर-जबरदस्ती की गई. डराया-धमकाया गया. बाद में वसूली मांगी कि 50 हजार रुपये दे देंगी, तो कब्जा नहीं करेंगे.

कई दिनों तक ये सिलसिला चलता रहा. बीते 21 नवंबर को जब वह अपने खेत पर गईं, तो वहां पहले से मौजूद इन लोगों ने उन्हें घेर लिया. और सामूहिक दुष्कर्म करने की कोशिश की है. शोर-शराबे के बीच उन्हें छोड़ा गया. (Mosin Raza Police Complaint)


इसे भी पढ़ें- बहरे जुल्मात में घोड़े दौड़ाने वाले मुसलमान, इकबाल ने जिन पर लिखा-”दश्त तो दश्त दरिया भी न छोड़े हमने…


 

पीड़िताओं ने पहले स्थानीय पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई. और बाद में डीआइजी के यहां रिपोर्ट दी. इसके बाद ही ये मामला दर्ज किया गया. हालांकि पहली रिपोर्ट में मोहसिन रजा का नाम दर्ज होने से रह गया था. जिसे बाद में जोड़ा गया है.

पीड़िताओं का केस देख रहे नासिर सिद्​दीकी ने बताया कि दोनों बच्चियां यतीम हैं. उनकी जमीन पर नाजायज तरीके से कब्जा करने की कोशिशों में ये लोग इस हद तक जा पहुंचे कि, उनकी अस्मत तक से खेलने पर आमदा हो गए. (Mosin Raza Police Complaint)

नासिर सिद्​दीकी बताते हैं कि इलाके में भू-माफियों का एक गिरोह सक्रिय है, जो इसी तरीके से कमजोर-बेसहारा लोगों की जमीन-जायदाद कब्जाने में लगा रहता है. लेकिन ये मामला काफी गंभीर है. हम सभी को उन बच्चियों के साथ खड़ा होने की जरूरत है, क्योंकि ये हमारी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी है. उनके माता-पिता नहीं हैं.

नासिर सिद्​दीकी ये भी कहते हैं कि दरगाह से रिश्तेदारी की शह में ये लोग गलत काम कर रहे हैं और कौम के आम लोग केवल इसलिए खामोश हैं, क्योंकि हम सब दरगाह से मुहब्बत करते हैं. (Mosin Raza Police Complaint)

अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर मोहसिन रजा ने कहा है कि मेरे ऑफिस के पास ही दूल्हा भाई की जमीन है, जोकि 70 साल के बुजुर्ग हैं. नासिर सिद्​दीकी अपने लोगों के साथ मिलकर इनकी जमीन पर कब्जा कर रहे थे. मैंने पुलिस से मदद करा दी, तभी से मेरे ऊपर झूेठे आरोप लगाए जा रहे हैं. जांच में सच सामने आ जाएगा.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here