समाजवादी पार्टी ने जारी की 8 उम्मीदवारों की नई लिस्ट, राजधानी लखनऊ से इन्हें मिला टिकट

0
1343
Akhilesh Yadav Said Democratic Revolution In UP 2022 Not Election

द लीडर | उत्तर प्रदेश  विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सभी सियासी दलों का अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की सूची जारी होने के साथ ही समाजवादी पार्टी ने भी विधानसभा चुनाव के लिए अपने 8 प्रत्याशियों का ऐलान किया है.


यह भी पढ़े –भाजपा की एक और कैंडिडेट लिस्ट जारी, 91 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान


सपा की लिस्ट में इन उम्मीदवारों का नाम

बाकी के उम्मीदवारों की अगर बात करें तो कासगंज के पटियाली से नादिरा सुल्तान, बदायूं विधानसभा सीट से रईस अहमद, सीतापुर की सिधौली सीट से हरगोविंद भार्गव, कानपुर देहात की सिकंदरा सीट से प्रभाकर पांडेय, कानपुर नगर की कानपुर कैंट सीट से मो. हसन रूमी और बांदा विधानसभा सीट से मंजुला सिंह को टिकट दिया गया है.

बता दें कि पिछले कई दिनों से इंतजार किया जा रहा था कि लखनऊ की सीटों पर कब कौन सी पार्टी उम्मीदवारों का ऐलान करती है. जिसमें सबसे पहले अखिलेश की समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किए हैं. बता दें कि समाजवादी पार्टी ने अब तक कुल 403 सीटों में से 262 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.

करहल से चुनाव लड़ने की घोषणा

आपको बताते चलें कि यूपी के इस चुनाव में सात चरणों मे होना तय किया गया है. इसी के साथ अखिलेश यादव ने भी करहल से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. मैनपुरी जिले की करहल सीट से अखिलेश यादव पहली बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इसके पहले वो कन्नौज से सांसद का ही चुनाव लड़ते रहे हैं.

करहल सीट पर सपा से पहली बार लड़ेंगे अखिलेश यादव

वहीं समाजवादी पार्टी में ऐसा पहली बार हो रहा है कि अखिलेश यादव करहल सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.  इसके पहले वो कभी भी विधानसभा चुनाव नहीं लड़े. मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट पर 1989 से ही समाजवादी दबदबा रहा है. जिसे इस बार भी अखिलेश यादव चुनाव लड़कर बनाए रखना चाहते हैं. जबकि साल 2002 के विधानसभा चुनाव में करहल सीट से बीजेपी के टिकट पर सोवरन सिंह को जीत मिली थी। जो बाद में सपा में शामिल हो गए थे.


यह भी पढ़े –UP Election : बहुजन समाज पार्टी ने जारी की चौथी लिस्ट, 53 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा


7 बार जीत चुकी है सपा

करहल विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी (सपा) का सात बार कब्जा रहा है. इस विधासभा सीट से 1985 में दलित मजदूर किसान पार्टी के बाबूराम यादव, 1989 और 1991 में समाजवादी जनता पार्टी (सजपा) और 1993, 1996 में सपा के टिकट पर बाबूराम यादव विधायक निर्वाचित हुए. 2000 के उपचुनाव में सपा के अनिल यादव, 2002 में बीजेपी और 2007, 2012 और 2017 में सपा के टिकट पर सोवरन सिंह यादव विधायक चुने गए.

262 सीटों पर प्रत्याशियों को उतार चुकी है सपा

बता दें, सपा ने अब तक यूपी की कुल 403 विधानसभा सीटों में से 262 सीटों पर प्रत्याशियों को उतार चुकी है. इससे पहले गुरुवार को पार्टी ने 56 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. वहीं, दूसरी लिस्ट में 39 सीटों जिनमें प्रतापगढ़, इटावा, प्रयागराज, अमेठी और रायबरेली सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा की थी. जबकि पहली सूची में समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 159 नामों घोषणा की थी.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here