इज़राइली जेलों में ठिठुर रहे फ़िलिस्तीनी बंदी, गर्म कपड़ों की डिलीवरी रोकी

0
934

अमूमन हर लोकतांत्रिक देश में जेल में बंद कैदियों के मानवाधिकार की वकालत की जाती है। कैदियों को मानवीय आधार पर खानपान से लेकर खेल, स्वास्थ्य, रहन-सहन का सभी जरूरी बंदोबस्त किया जाता है। बीते दिनों संयुक्त अरब अमीरात में तो कैदियों के साथ हुए बेहतरीन बर्ताव का चर्चा दुनियाभर में हो रहा है। ठीक इसी मौके पर इजरायल में फिलिस्तीनी बंदियों का सामान्य जीवन भी मुश्किल से घिर गया है। भीषण ठंड में उनको गर्म कपड़े तक मुहैया नहीं हो रहे। उनके लिए दान में आ रहे कपड़ों की डिलीवरी को इजरायली प्रशासन ने रोक दिया। (Warm Clothes Palestinian Prisoners)

एक फ़िलिस्तीनी आधिकारिक निकाय ने गुरुवार को कहा कि इज़राइली जेलों में बंद फ़िलिस्तीनी बंदी ठंड से ठिठुर रहे हैं, उनके लिए दान में दिए जो वाले सर्दियों के कपड़ों काे उन तक पहुंचने ही नहीं दिया गया, जिससे वे कैदखानों में काफी परेशान हैं।

फिलिस्तीन लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (पीएलओ) से संचालित कमीशन फॉर डिटेनीज एंड एक्स-डिटेनीज अफेयर्स ने एक बयान में कहा, “सभी बंदी गर्म कपड़ों और कंबल की कमी से जूझ रहे हैं, जबकि इस भयानक सर्दी में यह बुनियादी जरूरत है।”

बयान में कहा गया है कि इजरायली अधिकारियों ने कैदियों के लिए ठंड के मौसम के कपड़े और कंबल के वितरण में भी बाधा डाल दी, एक तरह से प्रतिबंधित कर दिया। (Warm Clothes Palestinian Prisoners)

कहा गया है कि इजरायल की अमानवीय नीति फिलिस्तीनी बंदियों के दृढ़ संकल्प को कुचलने के लिए व्यवस्थित कोशिश का हिस्सा है।

बयान में मांग की गई है कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समूह फिलिस्तीनी बंदियों की मदद के लिए दखल दें।

फिलिस्तीनी गैर सरकारी संगठनों का अनुमान है कि दिसंबर तक इजरायल की जेलों में लगभग 4600 फिलिस्तीनी बंदी थे, जिनमें से कम से कम 600 बीमारियों से पीड़ित हैं। इन बंदियों में 160 किशोर उम्र के और 34 महिला कैदी हैं। (Warm Clothes Palestinian Prisoners)

Source: Agencies


यह भी पढ़ें: ‘कब्र में पैर लटकने लगे’ तो इजरायल ने दी फिलिस्तीनियों को यह पहचान


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here