UP Election : बहुजन समाज पार्टी ने जारी की चौथी लिस्ट, 53 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

0
487

द लीडर। चुनाव प्रचार के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती 2 फरवरी से चुनावी मैदान में उतरेंगी. और प्रत्याशियों के लिए रैली कर जनता से वोट मांगेंगी. वहीं बसपा ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर चौथे चरण में होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बसपा ने इस लिस्ट में 53 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.


यह भी पढ़ें: …जब आपकी रिपोर्ट निगेटिव आए और आपको लगे की आप Positive हैं तो ऐसे करें अपना बचाव ?

बसपा ने शुक्रवार को पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर की विधानसभा सीटों पर टिकट की घोषणा की. बसपा की चौथी सूची में लखनऊ की मलिहाबाद सीट से जगदीश रावत, बक्शी का तालाब से सलाउद्दीन सिद्दीकी, सरोजनी नगर से मो. जलीस खां, लखनऊ पश्चिम से कायम रजा खान, लखनऊ उत्तरी से मो. सरवर मलिक, लखनऊ पूर्वी से आशीष कुमार सिन्हा, लखनऊ मध्य से आशीष चंद्रा श्रीवास्तव, लखनऊ कैंट से अनिल पांडेय और मोहनलालगंज से देवेंद्र कुमार सरोज को टिकट दिया है.


यह भी पढ़ें: इस गोली को नाम मिला है ‘जिहादी ड्रग्स’ का नाम, सीरिया हो बदनाम

 

बीसलपुर सीट से अनीख खां उर्फ फूलबाबू प्रत्याशी

वहीं पीलीभीत के बीसलपुर सीट से अनीख खां उर्फ फूलबाबू बसपा के प्रत्याशी होंगे. इसके अलावा लखीमपुरखीरी के पलिया से डॉ. जाकिर हुसैन, निघानस से मनमोहन मौर्य, गोलागोकर्ण नाथ से शिखा वर्मा, श्रीनगर से मीरा बानो, धौरहरा से आनंद मोहन त्रिवेदी, लखीमपुर से महोन बाजपेई, कस्ता से सरिता वर्मा और मोहम्मदी से शकील अहमद सिद्दीकी को प्रत्याशी घोषित किया गया है.

मायावती बोलीं- जनता सतर्क रहें

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा कि, यूपी विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार से धर्म व जाति की राजनीति हावी है व मीडिया में भी ऐसी ख़बरें भरी पड़ी रहती हैं उससे ऐसा लगता है कि, यह सब सपा व बीजेपी की अन्दरुनी मिलीभगत के तहत ही हो रहा है और वे चुनाव को हिन्दू-मुस्लिम व जातीय नफरती रंग देना चाहती हैं। जनता सतर्क रहे।

सभी प्रत्याशियों को दी शुभकामनाएं

वहीं बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने ट्वीट कर बहुजन समाज पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाए जाने पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।


यह भी पढ़ें:  रामपुर से सपा सांसद आज़म ख़ान और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म ने कराया नामांकन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here