कैराना में सपा प्रत्याशी नाहिद हसन की बहन इकरा सांप्रदायिक धुव्रीकरण की हर चाल का कैसे दे रही हैं जवाब

0
732
Kairana Nahid Hasan Samajwadi
अपने भाई नाहिद हसन के साथ इकरा हसन.

द लीडर : उत्तर प्रदेश के कैराना से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नाहिद हसन के सरेंडर करने के बाद से लगातार ऐसे कई वीडियो वायरल किए जा रहे हैं, जो चुनाव को धुव्रीकरण की मोड़ देने वाले हैं. हालांकि नाहिद हसन की बहन इकरा हसन जनता के बीच जाकर हर एक चाल का जवाब दे रही हैं. वह आपसी भाईचारा और विकास के मुद्दे पर वोट मांग रही हैं. (Kairana Nahid Hasan Samajwadi)

नाहिद हसन कैराना से मौजूदा विधायक हैं. 2017 में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह को हराया था. तब नाहिद को 98,430 और मृगांंका को 77,668 वोट मिले थे. 14 जनवरी को नाहिद ने बतौर सपा उम्मीदवार अपना पर्चा दाख़िल किया. चूंकि उनके ख़िलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं. इसलिए अगले ही दिन यानी 15 जनवरी को उन्होंने खुद को सरेंडर कर दिया था.

इस बीच नाहिद की बहन इकरा ने चुनाव की कमान संभाली है. इकरा लंदन से लॉ करके लौटी हैं. एहतियात के तौर पर उन्होंने भी अपना नामांकन कराया है. इकरा ने दो सेट जमा किए हैं. इस वजह से कि अगर नाहिद का पर्चा खारिज होता है तो वह चुनाव मैदान में डटी रहेंगी. (Kairana Nahid Hasan Samajwadi)


इसे भी पढ़ें-रामपुर से सपा सांसद आज़म ख़ान और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म ने कराया नामांकन


 

आपको बता दें कि नाहिद के पिता चौधरी मुनव्वर हसन कैराना से दो बार विधायक और दो बार सांसद रहे हैं. साल 1991 और 1993 में वह विधायक चुने गए थे. जबकि 1996 में कैराना से सांसद और 2004 में मुजफ्फरनगर से लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. नाहिद ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस ग्रैजुएट हैं. पिता के इंतकाल के बाद वही राजनीति मैदान में डटे हैं.

पिछले दिनों गृहमंत्री अमित शाह ने कैराना से चुनाव प्रचार का आगाज किया था. वहां उन्होंने डोर-टू-डोर कैंपेन किया. चूंकि कैराना में पलायन का काफी शोर रहा है. और सत्तापक्ष इसी को मुद्​दा बना रहा है. खा़सतौर से क़ानून व्यवस्था यहां प्रमुख मुद्​दा बनाया जा रहा है. (Kairana Nahid Hasan Samajwadi)

जबकि नाहिद हसन के समर्थकों की ओर से ऐसा दावा किया जा रहा है कि वह इलाके में सभी समुदाय के हक में खड़े रहे. और उनके लिए काम किया है. कैराना में सांप्रदायिक फासला नहीं है, बल्कि मीडिया में यहां दो संप्रदायों के बीच नफरत दिखाई जा रही है.

वीडियो के जवाब में इकरा हसन एक जनसभा को संबोधित करती हुई कहती हैं कि यहां गठबंधन के सभी प्रत्याशियों को जिताना है. हम सभी साथ हैं. यहां का भाईचारा और आपसी एकता को मजबूत बनाए रखना है. बकहाने और नफरत पैदा करने की हर चाल का जवाब वोट से देना है. (Kairana Nahid Hasan Samajwadi)

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here