UP Election : जाट, मुस्लिम के साथ-साथ दलित वोट कार्ड खेलकर BJP-BSP को शिकस्त देने की तैयारी में रालोद ?

0
494

द लीडर। 2022 के चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोकदल पार्टी ने जाट, मुस्लिम के साथ-साथ दलित वोट कार्ड खेलकर बसपा और भाजपा को शिकस्त देने की तैयारी में जुट गयी है। राष्ट्रीय लोकदल पार्टी ने दलित मतदाताओं को रिझाने के लिए मुज़फ्फरनगर की खतौली विधानसभा क्षेत्र के जानसठ में बहुजन उदय अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें दलित समाज के लोगों को इस कार्यक्रम में जुटाया गया। रालोद के बहुजन उदय अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुसूचित जाती प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत कन्नोजिया को बुलाया गया था। जहां प्रशांत कन्नोजिया ने मंच से जमकर पीएम मोदी, सीएम योगी और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, आप लोग होशियार हो जाओ विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा प्रदेश में साम्प्रदायिक दंगा और बॉर्डर पर हमला करा सकती है।


यह भी पढ़ें: यूपी के सभी जिलों में 5 दिसंबर को होगा सामूहिक विवाह, सैंकड़ो की संख्या में कराई जाएंगी शादियां


 

पीएम मोदी-सीएम योगी को नहीं जनता की चिंता

प्रशांत कन्नोजिया इतने पर नहीं रुके उन्होंने बढ़ती मंहगाई का जिम्मेदार भी भारतीय जनता पार्टी को बताया और कहा कि, पीएम मोदी और सीएम योगी को जितनी चिंता जिन्ना की है उतनी जनता की नहीं है। रोज जिन्ना-जिन्ना चिल्लाते रहते है। प्रशांत कन्नोजिया ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश का नागरिक ही मुख्यमंत्री होना चाहिए, लेकिन हमने उत्तराखंड के आदमी को उत्तर प्रदेश का सीएम बना दिया जो बहुत गलत है। प्रशांत कन्नोजिया ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि, मोदी जी कहते है मेरे पास तो एक थैला है थैला उठाकर चला जाऊंगा, लेकिन मोदी जो को ये नहीं पता की बॉर्डर पर किसान बैठे है। वो किसान थैला चैक कर लेंगे।

भाजपा सरकार ने बहुजन समाज को नकारा है

राष्ट्रीय लोकदल के इस बहुजन उदय अभियान कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपी पूर्व बसपा विधायक मौलाना जमील अहमद भी नजर आये। रालोद के इस कार्यक्रम को खतौली विधानसभा क्षेत्र से रालोद के लिए टिकट की दावेदारी कर रहे अभिषेक चौधरी गुर्जर के आह्वान पर रखा गया था। जिसमें जाट, मुस्लिम, गुर्जर और दलित समाज को बड़ी हिस्सेदारी दी गयी थी। प्रशांत कन्नोजिया ने बताया कि, जो बहुजन समाज है उसे भाजपा सरकार ने नाकारा है। और इस समाज को हासिये पर ढकेला है। उन्होंने कहा कि, भाजपा बहुजन समाज का वोट तो जरूर ले लेते है लेकिन उन्हें भागीदारी नहीं देते।


यह भी पढ़ें:  UP Election : क्या अखिलेश यादव को मुस्लिमों को नजरअंदाज करना पड़ेगा भारी, यूनाइटेड मुस्लिम फाउंडेशन ने सपा से की ये मांग ?


 

चुनाव से पहले दंगा, बॉर्डर पर हमला करा सकती है भाजपा

उन्होंने बताया कि, हमारे नेता जयंत चौधरी का ये नारा है संरक्षण में जिम्मेदारी और सत्ता में भागीदारी देंगे। बहुजन समाज पहले बहन जी को नेता मानता था लेकिन अब उस पार्टी पर सतीश मिश्रा का कब्ज़ा है। इसलिए दलित समाज सतीश मिश्रा को अपना नेता नहीं मानेगा। भाजपा का इतिहास रहा है और मोदी जी का भी इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि, दंगे से ही मोदी जी का राजनैतिक ग्राफ ऊपर बढ़ा है। 2019 में जो पुलवामा का हमला हुआ वहां पर 300 किलो आरडी एक्स कहा से आया ये किसी ने नहीं बताया। इसलिए लोगों को ये डर सत्ता रहा है कि, भाजपा चुनाव से पहले दंगा और बॉर्डर पर हमला करा सकती है। इसलिए हम सभी सतर्क रहे सावधान रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here