रमजान 2024 : बरेली में मस्जिदों में रमजान की तैयारियां मुकम्मल-पढ़ें ये पूरी खबर

0
52

द लीडर हिंदी : मुसलमानों के पाक और मुकद्दस महीने रमजान की शुरुआत होने में कुछ ही दिन बाकी हैं.इस बार शाबान का महीना 9 मार्च या 10 मार्च को खत्म होगा, तो इस हिसाब से पहला रोजा 10 या फिर 11 मार्च को रखा जाएगा. अगर 10 मार्च को चांद दिख गया तो, 11 मार्च से रमजान का महीना शुरू हो जाएगा. सऊदी अरब में जिस दिन रमजान का चांद नजर आता है, उसके अगले दिन भारत में पहला रोजा रखा जाता है.हर मुस्लमानों के घर रमजना की तैयारियां चल रही है.

इस मौके पर उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में भी रजमान की तैयारियां पूरी होती दिखाई दे रही है. इस दौरान हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि सभी मस्जिदों में रमज़ानुल मुबारक की तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं,सभी मस्जिदों में तरावीह की नमाज़ के लिये हाफ़िज़ ए कुरआन मुकर्रर हो चुके हैं आज बची हुई मस्जिदों में भी कुरआन शरीफ़ मुकम्मल के लिये तारीख़े तय हुई. घरों में भी साफ़ सफाई के साथ रंग पेंट का काम पूरा हो चुका है. इसके साथ ही 6 रमज़ान को मस्जिद मिर्ज़ा वाली सिटी रेलवे स्टेशन के सामने,फिर इसी मस्जिद में 26 रमज़ान को दूसरा कुरआन ए मुकम्मल होगा.

कुरआन ए मुकम्मल
12 रमज़ान
को मस्जिद पतंग शाह,बॉसमन्डी में
14 रमज़ान को नई मस्जिद,बाग अहमद अली तालाब में
14 रमज़ान को मस्जिद जन्नतुल फिरदौस,बॉसमन्डी
19 रमज़ान को मस्जिद कुतुबखाना, कुतुबखाना चौराहा
20 रमज़ान को मस्जिद फिरदौसिया,मकरनपुर सरकार नगर निगम में
20 रमज़ान को हाशमी मस्जिद,मोहल्ला गढ़य्या में
26 रमज़ान को मस्जिद क़ाज़ी मुख़्तार अहमद,आनंद बिहार कॉलोनी में
26 रमज़ान को मस्जिद डोमनी,कंघी टोला में
26 रमज़ान को मस्जिद तुल्लन कसेरा,बिहारीपुर
26 रमज़ान को मस्जिद शेखों वाली,बिहारीपुर ढाल में
26 रमज़ान को मस्जिद ख़्वाजा गरीब नवाज़,बॉसमंडी में
26 रमज़ान को अब्दुल्ला मस्जिद ,बानखाना
26 रमज़ान को मस्जिद नीम वाली,मलूकपुर में
26 रमज़ान को मस्जिद ख़्वाजा गरीब नवाज़,बॉसमंडी में
26 रमज़ान को मसिजद एक मीनार,मोहल्ला स्वाले नगर में
26 रमज़ान को मस्जिद कोड़ा शाह आनंद विहार गेट पर
26 रमज़ान को अब्दुल्ला मस्जिद ,बानखाना में इसी तरह छोटी से बड़ी मस्जिदों में तरावीह की जमात के साथ कुरआन शरीफ़ मुकम्मल होगा.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/in-bareilly-seven-people-became-unconscious-after-eating-buckwheat-flour-on-shivratri-condition-deteriorated-while-breaking-the-fast/