सांपों की तस्करी के बाद फिर विवादों में एल्विश यादव,जान से मारने की धमकी देना पड़ा भारी, FIR दर्ज

0
49

द लीडर हिंदी : यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 के विजेता एल्विश यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले एल्विश यादव के खिलाफ सागर ठाकुर ने गुरुग्राम के सेक्टर 53 के थाने में FIR दर्ज कराई है. उन्होंने एक यूट्यूबर को बुरी तरह पीटा था. पूरी घटना का CCTV फुटेज सामने आया है. वीडियो में एल्विश अपने साथियों के साथ यूट्यूबर से मारपीट करते हुए दिख रहे हैं.उसे जमीन पर गिराकर थप्पड़ मारे. उसके कपड़े भी उतर गए.वही यूट्यूबर ने एल्विश यादव पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाना में केस दर्ज कर लिया है. इसमें धारा 147, 149, 323, 506 जोड़ी है.

बता दें मैक्सटर्न के नाम से मशहूर पीड़ित यूट्यूबर सागर ठाकुर ने घटना के एक बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो शेयर किया है. सागर ठाकुर ने कहा कि वह और एल्विश यादव एक-दूसरे को साल 2021 से जानते हैं. बीते कुछ महीनों से एल्विश यादव के फैन पेज से दुष्प्रचार किया जा रहा था और इससे वह दुखी थे. एल्विश यादव ने शुक्रवार को उनसे मिलने के लिए कहा था और उन्होंने इसे सामान्य ‘‘चर्चा’’ मानकर स्वीकार कर लिया था.

साग ने कहा कि ‘जब वह (एल्विश) स्टोर पर आए तो उन्होंने और उनके 8-10 गुंडों ने मुझे पीटना शुरू कर दिया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. वे सभी नशे में थे. एल्विश यादव ने मेरी रीढ़ की हड्डी तोड़ने की कोशिश की ताकि मैं शारीरिक रूप से अक्षम हो जाऊं. जाने से पहले, एल्विश यादव ने मुझे जान से मारने की धमकी दी.

दिल्ली के रहने वाले YouTuber सागर ठाकुर, जो ‘मैक्सटर्न’ नाम से जाने जाते हैं, उन्होंने 8 मार्च को आरोप लगाया कि हरियाणा के गुरुग्राम में देर रात की मीटिंग के दौरान एल्विश ने उनपर हमला कर दिया. सागर का आरोप है कि एल्विश और उसके साथ आए लोगों ने उनके चेहरे पर पंच किया और उनकी रीढ़ की हड्डी तोड़ने” की भी कोशिश की. सागर ने सोशल मीडिया ‘X’ पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो घटना की जानकारी दे रहे हैं.आपको बता दें यूट्यूबर एल्विश यादव अक्सर ही अपनी हरकतों को लेकर विवाद में आ रहे हैं. पहले सांपों की तस्करी वाला मामला फिर जयपुर में एक शख्स के साथ मारपीट और अब गुरुग्राम में एक यूट्यूबर को पीटने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में FIR दर्ज हुई है.ऐसे में अब उनकी मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/in-bareilly-seven-people-became-unconscious-after-eating-buckwheat-flour-on-shivratri-condition-deteriorated-while-breaking-the-fast/