भारत ने धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड को चटाई धूल, सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया

0
45

द लीडर हिंदी : धर्मशाला भारतीय टीम ने धूम मचा दी. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को धर्मशाला टेस्ट में पारी और 64 रनों से हराते हुए इतिहास रच दिया है.भारतीय टीम ने धर्मशाला टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही इसे पारी और 64 रनों से अपने नाम करने के साथ सीरीज को 4-1 से जीत लिया है. टीम इंडिया की तरफ से मुकाबले की दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी का कमाल देखने को मिला जिन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए. भारतीय क्रिकेट टीम ने धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और 64 रन के अंतर से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने सीरीज 4-1 से अपने नाम की. तीसरी बार ऐसा हुआ है जब भारत ने एक टेस्ट सीरीज मे 4 टेस्ट जीते हैं. इससे पहले 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारत ने 4 टेस्ट जीते थे.आपको बता दें भारत ने धर्माशाला में इंग्लैंड को एकतरफा पारी से हराते हुए सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली. पहली पारी में इंग्लैंड की पारी 218 रनों पर ढेर हुई थी, जबकि भारत ने पहली पारी में 477 रन बनाए थे। इंग्लैंड दूसरी पारी में 195 रन ही बना सका

धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में सिर्फ 218 रन पर सिमट गई. वो भी तब जबकि उसके सलामी बल्लेबाज़ों ने बगैर विकेट खोए 64 रन बनाए थे. मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम 8 विकेट पर 473 रन बना चुकी है. कुलदीप यादव 27 और जसप्रीत बुमराह 19 रन बनाकर नॉट आउट लौटे हैं. इस बात पर गौर कीजिएगा कि जिस पिच पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स बगैर खाता खोले आउट हुए उस पर जसप्रीत बुमराह 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.

विराट कोहली और मोहम्मद शमी जैसे बड़े खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरी रोहित सेना ने सूरमाओं से भरी इंग्लिश टीम को बुरी तरह से हराया. पहला टेस्ट गंवाने के बाद भारत ने बैजबॉल की बैंड बजाते हुए लगातार 4 टेस्ट जीते और सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली.वही मैच में भारत ने इंग्लैंड को 218 रनों पर ऑलआउट करने के बाद पहली पारी में रोहित शर्मा और शुभमन के शतक की मदद से 477 रन बनाए थे. जवाब में दूसरी पारी में अश्विन (77/5) ने फाइव विकेट हॉल और जसप्रीत बुमराह (38/2) ने अपनी रफ्तार का भौकाल दिखाते हुए इंग्लैंड को समेट दिया. बता दें कुलदीप यादव ने 2 और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लिया.

रविचंद्रन अश्विन छा गए
अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट लेकर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच से पहले ही बड़ी जीत की तरफ अग्रसर कर दिया था. पहली पारी में 259 रन से पिछड़ने वाले इंग्लैंड ने लंच तक अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट पर 103 रन बनाए थे और उसे पारी की हार से बचने के लिए अब भी 156 रन की दरकार थी. उसकी पारी 195 रनों पर ढेर हो गई. लंच के बाद जब खेल शुरू हुआ तो अश्विन ने बेन फोक्स के विकेट के साथ 36वां फाइव विकेट हॉल पूरा किया. इसके बाद बुमराह ने एक ही ओवर में 2 विकेट झटकते हुए इंग्लैंड को हार की ओर धकेल दिया. हालांकि, इन सभी के बीच जो रूट ने एक छोर संभाले रखा और हाफ सेंचुरी जड़ी. वह 84 रन बनाकर आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/after-inaugurating-the-sela-tunnel-pm-said-the-entire-north-east-is-watching-how-modis-guarantee-is-working/